मनोरंजन

बिग बॉस 19 से बाहर मृदुल तिवारी का भव्य स्वागत, फैंस ने किया रोड ब्लॉक कर उत्साहवर्धन

Bigg Boss 19 के घर से इस हफ्ते मृदुल तिवारी का सफर खत्म हो गया। मिड-वीक एलिमिनेशन में मृदुल को घर से बाहर कर दिया गया। इससे पहले अभिषेक बजाज भी एक डबल एलिमिनेशन में घर से विदा हो चुके हैं। हालांकि मृदुल और अभिषेक का रियलिटी शो का सफर तो खत्म हो गया, पर दोनों की दोस्ती और घर के अंदर बनायी गई बॉन्डिंग मजबूत बनी हुई है। हाल ही में उनके साझा फोटो इस बात की गवाही देते हैं। Bigg Boss से बाहर आने के बाद मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज ने अपने पूर्व सह-प्रतियोगी आवाज दरबार और नगमा मिराजकर के साथ मिलकर एक छोटी सी गेट-टुगेदर पार्टी भी की। फैंस ने इस “मिनी बिग बॉस रीयूनियन” को देखकर खुशी जाहिर की।

ग्रेटर नोएडा में मृदुल का भव्य स्वागत

घर से बाहर आने के बाद मृदुल तिवारी सीधे ग्रेटर नोएडा अपने घर लौटे जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। सोशल मीडिया पर कई वीडियो वायरल हुए जिसमें उनके फैंस सड़क पर रोड ब्लॉकेड करके मृदुल का स्वागत करते दिखे। मृदुल ने हाथ जोड़कर सभी को अभिवादन किया। उनके गले में मालाएं डाली गईं और वह हाथ हिलाकर फैंस का धन्यवाद करते रहे। फैंस ने जोरदार cheering के साथ मृदुल का उत्साहवर्धन किया। यह दर्शाता है कि बिग बॉस के बाहर भी मृदुल की लोकप्रियता कम नहीं हुई है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Instant Bollywood (@instantbollywood)

नगमा, आवाज और अभिषेक के साथ मिलन

घर से बाहर आने के बाद मृदुल ने बिग बॉस के अपने करीबी दोस्तों से भी मुलाकात की। उन्होंने अभिषेक बजाज, नगमा मिराजकर और आवाज दरबार के साथ मिलकर खूब समय बिताया। बिग बॉस 19 के घर में ये चारों एक ही ग्रुप का हिस्सा थे। जबकि अश्नूर कौर, प्रनित मोरे और गौरव खन्ना अब भी शो में बने हुए हैं, नगमा, आवाज, अभिषेक और मृदुल बाहर हो चुके हैं। हाल ही में चारों ने अपनी रीयूनियन की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कीं, जिनमें उनकी दोस्ती और बॉन्डिंग साफ नजर आई।

आवाज दरबार की मृदुल की विदाई पर निराशा

मृदुल के एलिमिनेशन के बाद आवाज दरबार ने सोशल मीडिया पर अपनी निराशा जाहिर की। उन्होंने इंस्टाग्राम स्टोरी पर लिखा कि “मृदुल को कम वोट मिले… मैं इसे पचा नहीं पा रहा हूं। कोई बात नहीं मेरे प्यारे और सरल भाई असली जिंदगी अब शुरू होगी।” यह पोस्ट उनके बीच की दोस्ती और मृदुल के प्रति उनके गहरे सम्मान को दर्शाता है। बिग बॉस में मिड-वीक एलिमिनेशन में मृदुल के जाने से आवाज और अन्य प्रतियोगियों के बीच मायूसी साफ नजर आई।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Abhishek Bajaj (@humarabajaj24)

बिग बॉस 19 के घर की दोस्ती बनी यादगार

मृदुल तिवारी और अभिषेक बजाज के घर से बाहर होने के बावजूद उनकी दोस्ती बिग बॉस के फैंस के दिलों में हमेशा यादगार बनी रहेगी। बिग बॉस 19 में उनकी मस्ती, समझदारी और बॉन्डिंग ने शो को खास बनाया। बाहर आने के बाद उनकी रीयूनियन ने फैंस को खुशी दी और यह साबित किया कि असली दोस्ती केवल शो तक सीमित नहीं रहती। अब मृदुल के लिए असली जिंदगी शुरू हो गई है, जहां उनके फैंस का प्यार और समर्थन उनके साथ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button