L2 Empuraan Collection Day 9: थ्रिल और एक्शन से भरपूर L2 Empuraan ने दिखाया साउथ फिल्मों का दम! सलमान की सिकंदर को दी कड़ी टक्कर

L2 Empuraan Collection Day 9: आजकल साउथ की फिल्में चाहे मलयालम हो या तेलुगू हिंदी फिल्मों को कड़ी टक्कर दे रही हैं। इन फिल्मों की कहानी और स्टारकास्ट काफी दमदार होती है। बॉक्स ऑफिस पर भी इनका दबदबा बना हुआ है और ऐसा ही कुछ फिल्म L2 Empuraan के साथ भी देखने को मिल रहा है।
मलयालम फिल्म L2 Empuraan ने मचाया धमाल
मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल की फिल्म L2 Empuraan जो कि लूसिफर का सीक्वल है 27 मार्च को रिलीज हुई थी। यह फिल्म शुरू से ही दर्शकों का दिल जीत रही है। एक्शन और थ्रिल से भरपूर इस फिल्म की तारीफ ना केवल दर्शक बल्कि क्रिटिक्स भी कर रहे हैं।
शानदार ओपनिंग के साथ की करोड़ों की कमाई
फिल्म ने पहले दिन 21 करोड़ की कमाई की थी। पहले हफ्ते तक फिल्म की कमाई में थोड़ी गिरावट आई लेकिन फिर भी यह लगातार 10 करोड़ के आसपास कमाती रही। गुरुवार को इसकी कमाई में 33 प्रतिशत की गिरावट आई थी और शुक्रवार को फिल्म की कमाई 3 करोड़ रह गई।
View this post on Instagram
बॉक्स ऑफिस पर सलमान की सिकंदर से टक्कर
L2 Empuraan ने अच्छा प्रदर्शन किया है लेकिन यह सलमान खान की फिल्म सिकंदर को पीछे नहीं छोड़ पाई है। शुक्रवार को सिकंदर ने लगभग 4.1 करोड़ का कलेक्शन किया जबकि Empuraan ने 3 करोड़। इसके बावजूद L2 Empuraan ने सिकंदर को कड़ी टक्कर दी है।
कमाई में थोड़ा पीछे लेकिन दम में नहीं कमी
जहां L2 Empuraan ने 9 दिनों में कुल 91.25 करोड़ का बिजनेस किया है वहीं सिकंदर ने 6 दिनों में लगभग 94.26 करोड़ कमा लिए हैं। लेकिन इन आंकड़ों से साफ है कि L2 Empuraan ने अपनी जगह मजबूत बना ली है और इसकी पकड़ दर्शकों के बीच बनी हुई है।