Elon Musk का ब्रेन चिप करेगा चमत्कार, जन्म से बधिर लोग भी सुन सकेंगे दुनिया की आवाजें

Elon Musk की कंपनी Neuralink ने एक ऐसा दिमागी चिप विकसित किया है, जिसके ज़रिए अब बहरेपन को भी ठीक किया जा सकता है। खास बात यह है कि मस्क का दावा है कि यह चिप उन लोगों को भी सुनने में सक्षम बना सकती है जो जन्म से ही बहरे हैं। अब तक इस स्थिति का कोई इलाज नहीं था लेकिन Neuralink की इस तकनीक ने इसे संभव बना दिया है।
बहरेपन से जुड़ी जोखिमों की चेतावनी
मस्क ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर एक पोस्ट में बहरेपन के खतरों को लेकर चेतावनी दी। उन्होंने बताया कि सुनने की क्षमता का अभाव केवल एक शारीरिक समस्या नहीं है बल्कि यह मानसिक सेहत पर भी असर डालता है। इससे डिमेंशिया यानी याददाश्त खोने की बीमारी का खतरा बढ़ता है और दिमाग का आकार भी तेज़ी से घटता है।
यूज़र के सुझाव से मिली दिशा
एक यूज़र ने Neuralink को सुझाव दिया कि कंपनी का अगला उत्पाद बहरेपन को ठीक करने पर केंद्रित होना चाहिए। इस पर मस्क ने न केवल सहमति जताई बल्कि कहा कि उनकी तकनीक इस दिशा में सफलता हासिल कर सकती है। दरअसल Neuralink की चिप उन न्यूरॉन्स को सक्रिय करती है जो मस्तिष्क में आवाज़ों को समझने का काम करते हैं।
अब तक तीन लोगों में हुआ इम्प्लांट
एलन मस्क ने दावा किया है कि Neuralink की चिप अब तक तीन लोगों के मस्तिष्क में लगाई जा चुकी है और तीनों बिल्कुल स्वस्थ हैं। हालांकि हाल ही में जिस व्यक्ति में चिप लगाई गई है, उसके बारे में अधिक जानकारी साझा नहीं की गई है। लेकिन पहले दो मरीजों को रीढ़ की हड्डी में चोट थी और अब वे इस चिप की मदद से बेहतर महसूस कर रहे हैं।
आने वाले समय में 30 और इम्प्लांट की तैयारी
Neuralink अब इस तकनीक को और लोगों तक पहुंचाने की तैयारी कर रही है। मस्क के अनुसार कंपनी इस साल 20 से 30 और लोगों के मस्तिष्क में चिप इम्प्लांट करेगी। नए वर्ज़न में पहले की तुलना में ज़्यादा इलेक्ट्रोड, तेज़ बैंडविड्थ और लंबी बैटरी लाइफ दी गई है। इसका मतलब है कि अब चिप और बेहतर तरीके से काम कर सकेगी।