WhatsApp पर Telegram जैसा बड़ा फीचर अब ग्रुप चैट में दिखेगा ऑनलाइन काउंटर!

WhatsApp अपने करोड़ों यूजर्स के लिए लगातार नए फीचर्स लाता रहता है। हाल ही में कंपनी ने स्टेटस सेक्शन में एक खास फीचर जोड़ा है जिसमें यूजर्स अब अपने फोटो या वीडियो स्टेटस पर गाना लगा सकते हैं। इससे स्टेटस और ज्यादा क्रिएटिव और आकर्षक बनेगा।
ग्रुप चैट में ऑनलाइन काउंटर फीचर
WhatsApp ने अब Telegram की तरह ग्रुप चैट में ऑनलाइन काउंटर फीचर लाने की तैयारी की है। इस फीचर की टेस्टिंग बीटा 2.24.25.30 अपडेट में हो रही है। इससे यूजर्स को यह पता चलेगा कि ग्रुप में कितने लोग ऑनलाइन हैं हालांकि यह यह नहीं बताएगा कि कौन ऑनलाइन है।
WhatsApp for iOS 25.8.74: what’s new?
WhatsApp is rolling out a real-time online activity feature for group chats, and it’s available to some users!
Some users can experiment with this feature by installing certain previous updates.https://t.co/gvjN6wgmMD pic.twitter.com/BN2c0Md6qR— WABetaInfo (@WABetaInfo) March 30, 2025
प्राइवेसी बनी रहेगी बरकरार
यह फीचर प्राइवेसी का पूरा ध्यान रखेगा। जिन यूजर्स ने अपना ऑनलाइन स्टेटस छिपाया है उनकी जानकारी इसमें नहीं दिखेगी। साथ ही जो यूजर अपना ऑनलाइन स्टेटस छिपाएगा उसे भी यह जानकारी नहीं मिलेगी।
ग्रुप एडमिन को होगा बड़ा फायदा
इस फीचर से ग्रुप एडमिन को भी काफी मदद मिलेगी। वह देख सकेंगे कि कितने लोग ऑनलाइन हैं और उसी हिसाब से कोई महत्वपूर्ण घोषणा या अपडेट शेयर कर सकेंगे। इससे ग्रुप में इंटरैक्शन और एक्टिविटी भी बढ़ेगी।
जल्द सभी यूजर्स के लिए रोलआउट होगा
फिलहाल यह फीचर सीमित यूजर्स के लिए उपलब्ध है लेकिन आने वाले हफ्तों में इसे सभी यूजर्स के लिए रोलआउट किया जाएगा। यूजर्स को इस नए फीचर का फायदा उठाने के लिए WhatsApp को लेटेस्ट वर्जन में अपडेट करना होगा।