व्यापार

23 लाख में यूएई की नागरिकता! जानिए कैसे मिडिल क्लास भी अब विदेश में बसा सकता है परिवार

संयुक्त अरब अमीरात (UAE) ने भारतीय नागरिकों के लिए ‘लाइफटाइम गोल्डन वीज़ा‘ की शुरुआत की है। इस वीज़ा को पाने के लिए केवल AED 1,00,000 यानी लगभग 23.4 लाख रुपये का एकमुश्त शुल्क देना होता है। इस प्रक्रिया में न तो किसी न्यूनतम सैलरी की शर्त है और न ही प्रॉपर्टी या बिज़नेस में निवेश की ज़रूरत होती है। यदि आपका रिकॉर्ड साफ़ है और कोई यूएई निवासी आपको नॉमिनेट करता है तो यह सुनहरा अवसर आपके लिए हो सकता है।

पराग्वे में अब और भी आसान हो गया है रेसिडेंसी पाना

पराग्वे पहले बैंक में USD 5000 जमा करवा कर स्थायी निवास देता था लेकिन अब यह शर्त भी हटा दी गई है। अब भारतीय नागरिक बिना कोई फिक्स डिपॉज़िट किए सीधे टेम्पररी रेसिडेंसी के लिए आवेदन कर सकते हैं और दो साल से भी कम समय में स्थायी निवास पा सकते हैं। दक्षिण अमेरिका में यह देश सस्ती जीवनशैली और शांत वातावरण के लिए जाना जाता है।

23 लाख में यूएई की नागरिकता! जानिए कैसे मिडिल क्लास भी अब विदेश में बसा सकता है परिवार

 पनामा में बिज़नेस या रिमोट वर्क से बन सकती है बात

पनामा में स्थायी रेसिडेंसी पाना भी आसान है। यहां आप USD 5,000 यानी लगभग 4.25 लाख रुपये जमा कर के और प्रत्येक आश्रित के लिए USD 2,000 देकर आवेदन कर सकते हैं। हालांकि कुल खर्च (लीगल व प्रोसेसिंग फीस मिलाकर) लगभग 15 से 20 लाख रुपये हो सकता है। यहां एक कंपनी रजिस्टर कराना या आर्थिक संबंध साबित करना भी रास्ता बन सकता है।

 उरुग्वे में बिना निवेश के मिल सकता है स्थायी निवास

यदि आप बिना निवेश के विदेश में बसना चाहते हैं तो उरुग्वे एक बेहतरीन विकल्प है। यहां सिर्फ यह साबित करना होता है कि आपकी मासिक आय USD 1,500 से 2,000 (करीब 1.3 से 1.7 लाख रुपये) है जो पेंशन, बिज़नेस या रिमोट वर्क से मिल रही हो। फिर आप वहां रहकर स्थायी निवास प्राप्त कर सकते हैं।

पुर्तगाल में यूरोपियन जीवनशैली का आनंद

यूरोप में बसने की चाह रखने वालों के लिए पुर्तगाल एक शानदार विकल्प है। D7 वीजा के ज़रिए अगर आपकी सालाना आमदनी EUR 10,440 (लगभग 9 लाख रुपये) है और आपके पास लॉन्ग टर्म लीज़ या घर है तो आप वहां स्थायी निवास के लिए आवेदन कर सकते हैं। 5 साल वहां रहने के बाद आप नागरिकता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button