Starlink: अब गांव में भी मिलेगा हाई स्पीड इंटरनेट लेकिन कीमत जानकर चौंक जाएंगे

Starlink: पिछले कुछ महीनों से भारत में सैटेलाइट इंटरनेट सेवा शुरू होने को लेकर चर्चाएं तेज हैं। अब ऐसा लगने लगा है कि एलन मस्क की कंपनी Starlink भारत में जल्द एंट्री कर सकती है। हाल ही में कंपनी के कई बड़े अधिकारियों ने केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल से मुलाकात की है। इसके बाद उम्मीद की जा रही है कि भारत में जल्द ही सैटेलाइट इंटरनेट की सुविधा मिल सकती है।
अब हर कोने में पहुंचेगा इंटरनेट
Starlink के आने से लोगों को अब पारंपरिक मोबाइल नेटवर्क या केबल पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा। सबसे बड़ा फायदा यह होगा कि अब उन इलाकों में भी इंटरनेट की सुविधा मिल सकेगी जहां मोबाइल टावर या ब्रॉडबैंड सेवा नहीं पहुंच पाई है। इसका मतलब है कि अब गांव और दूरदराज के इलाकों में भी हाई स्पीड इंटरनेट पहुंच सकेगा।
Starlink की कीमतें कर सकती हैं हैरान
अभी तक यह साफ नहीं हुआ है कि भारत में Starlink का कनेक्शन लेने पर कितनी कीमत चुकानी होगी। लेकिन रिपोर्ट्स के मुताबिक इसकी मासिक कीमत 9000 रुपये से 10500 रुपये तक हो सकती है। यह कीमत फिलहाल अमेरिका जैसी है। अगर भारत में भी यही दर रखी गई तो यह आम लोगों की पहुंच से बाहर हो सकता है।
किट की कीमत से जेब पर पड़ेगा असर
Starlink सेवा का उपयोग करने के लिए एक खास किट खरीदनी होगी जिसमें सैटेलाइट डिश राउटर और इंस्टॉलेशन सपोर्ट शामिल होगा। इस किट की कीमत लगभग 30000 रुपये से 50000 रुपये बताई जा रही है। पहले साल में कुल खर्चा लगभग डेढ़ लाख रुपये तक हो सकता है जबकि दूसरे साल से केवल मासिक शुल्क देना होगा।
सुपरफास्ट इंटरनेट देगा नया अनुभव
Starlink के ज़रिए भारत में यूजर्स को हाई स्पीड इंटरनेट मिलेगा। बताया जा रहा है कि इसमें 100Mbps से 200Mbps तक की स्पीड मिल सकती है। इसके अलावा लेटेंसी भी कम होगी जिससे वीडियो कॉलिंग गेमिंग और स्ट्रीमिंग जैसे काम पहले से बेहतर तरीके से हो पाएंगे। यह इंटरनेट अनुभव को बिल्कुल बदल देगा।