Laughter Chef 2 में Nia Sharma की वापसी ने मचाया तहलका शो में मन्नारा के जाने के बाद कैसे फिर बनी सुदेश और निया की सुपरहिट जोड़ी

Laughter Chef 2: कलर्स टीवी के मशहूर कुकिंग कॉमेडी शो Laughter Chef 2 को दर्शकों के भारी समर्थन के कारण एक्सटेंशन मिल गया है और अब शो में एक बड़ा बदलाव होने जा रहा है जिससे दर्शकों का मनोरंजन दोगुना हो जाएगा
मन्नारा चोपड़ा की जगह लेंगी निया शर्मा
प्रियंका चोपड़ा की बहन मन्नारा चोपड़ा ने शो के लिए तीन महीने का कॉन्ट्रैक्ट साइन किया था जिसके खत्म होते ही उन्होंने शो को अलविदा कह दिया और अब उनकी जगह निया शर्मा शो में धमाकेदार वापसी कर रही हैं
फिर साथ आए निया और सुदेश
मन्नारा के जाने के बाद शो में कॉमेडियन सुदेश लहरी को उनकी पुरानी जोड़ीदार निया शर्मा का साथ मिल गया है और अब एक बार फिर दर्शकों को इस मजेदार जोड़ी की मीठी नोकझोंक और गुदगुदाती केमिस्ट्री देखने को मिलेगी
They are backkkkkkkkkk!
Best cook aly, loudest cook nia, prettiest cook reem and cutest cook karan
Inka episodes kabse start hone wala hai? Abhitak dekha nahi ek bhi episode.#LaughterChefsSeason2 pic.twitter.com/7pxT1PvwsY
— Protiva (@Kolyanii) April 8, 2025
पहली सीज़न में भी छाई थी निया-सुदेश की जोड़ी
Laughter Chef के पहले सीज़न में निया और सुदेश की जोड़ी को दर्शकों ने काफी पसंद किया था और जब निया शो में दोबारा आईं तो उन्होंने बताया कि लोग उन्हें रोज़ पूछते थे कि वह कब वापस आएंगी जिससे उन्हें अपने फैंस के प्यार का एहसास हुआ
जल्द ऑन एयर होगा नया एपिसोड
निया शर्मा पर शूट हुआ नया एपिसोड अभी तक टेलीकास्ट नहीं हुआ है लेकिन वह खुद अपनी वापसी को लेकर बहुत उत्साहित हैं और उन्होंने बताया कि शो में दोबारा शामिल होना उनके लिए बहुत आसान और खुशी भरा फैसला था इससे पहले करण कुंद्रा भी शो में लौट चुके हैं