रेलवे का अनोखा तोहफा: 12 दिन की यात्रा में मिलेगी 7 ज्योतिर्लिंगों के दर्शन, कीमत जान हैरान रह जाएंगे

भारतीय रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज़्म कॉरपोरेशन (IRCTC) ने इस बार महादेव भक्तों के लिए एक खास योजना पेश की है। इसके तहत श्रद्धालु नवंबर महीने में बेहद किफायती दाम पर सात ज्योतिर्लिंगों के दर्शन कर सकेंगे। यह पैकेज भारत गौरव ट्रेन के जरिए 12 दिनों का होगा, जिसकी शुरुआत योग नगरी ऋषिकेश रेलवे स्टेशन से 18 नवंबर को होगी। इस यात्रा का समापन 29 नवंबर को होगा। कुल मिलाकर 11 रात और 12 दिन की यह यात्रा भक्तों को आस्था और आराम दोनों का अद्भुत अनुभव कराएगी।
किन ज्योतिर्लिंगों के होंगे दर्शन
इस पैकेज के तहत यात्रियों को ओंकारेश्वर, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ, त्र्यंबकेश्वर, भीमाशंकर और घृष्णेश्वर ज्योतिर्लिंग के दर्शन कराए जाएंगे। इसके अलावा, यात्रा कार्यक्रम में द्वारकाधीश मंदिर और बेट द्वारका जैसे प्रमुख धार्मिक स्थल भी शामिल हैं। यानी, यह पैकेज सिर्फ ज्योतिर्लिंग यात्रा ही नहीं बल्कि अन्य प्राचीन मंदिरों का भी अनुभव कराएगा।
किराया और सुविधाएं
भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन में कुल 767 यात्रियों की क्षमता है। यात्रियों के लिए तीन श्रेणियां रखी गई हैं – कंफर्ट (2AC) 54,390 रुपये प्रति व्यक्ति, स्टैंडर्ड (3AC) 40,890 रुपये प्रति व्यक्ति और इकोनॉमी (स्लीपर) 24,100 रुपये प्रति व्यक्ति। सभी यात्रियों को शाकाहारी भोजन, होटल या धर्मशाला में ठहरने की सुविधा, गाइडेड टूर, ट्रैवल इंश्योरेंस और टूर एस्कॉर्ट की व्यवस्था उपलब्ध कराई जाएगी। इस पैकेज की खास बात यह है कि इसमें 33% तक की छूट भी दी जा रही है।
बुकिंग और यात्रा का महत्व
इस यात्रा की बुकिंग आईआरसीटीसी की आधिकारिक वेबसाइट और अधिकृत केंद्रों से की जा सकती है। बोर्डिंग के लिए यात्रियों को पहचान पत्र और कोविड-19 वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट साथ रखना अनिवार्य होगा। यह यात्रा विशेष इसलिए भी है क्योंकि इसमें भोजन से लेकर आवास तक हर सुविधा शामिल है, जिससे श्रद्धालु बिना किसी तनाव या चिंता के केवल अपनी आस्था और भक्ति पर ध्यान केंद्रित कर सकते हैं। सचमुच, IRCTC का यह पैकेज उन लोगों के लिए सुनहरा अवसर है जो भारत के सबसे पवित्र शिव धामों के दर्शन आरामदायक और सुरक्षित तरीके से करना चाहते हैं।