सेक्स स्कैंडल के बाद गुम हुई ये एक्ट्रेस अब कर रही है OTT पर धमाल

श्वेता बसु प्रसाद ने अपने करियर की शुरुआत बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट की थी। साल 2002 में फिल्म ‘मकड़ी’ में दो जुड़वा बहनों का रोल निभाकर उन्होंने दर्शकों का दिल जीत लिया था। इस दमदार अभिनय के लिए उन्हें राष्ट्रीय पुरस्कार से भी नवाजा गया। कम उम्र में इतनी बड़ी पहचान पाना हर किसी के बस की बात नहीं होती। इसके बाद उन्होंने टीवी धारावाहिक ‘कहानी घर घर की’ और ‘करिश्मा का करिश्मा’ में भी शानदार काम किया।
साउथ की ब्लॉकबस्टर से मिली नई उड़ान
श्वेता ने केवल बॉलीवुड तक खुद को सीमित नहीं रखा बल्कि साउथ फिल्म इंडस्ट्री में भी अपनी खास पहचान बनाई। 2008 में आई तेलुगू फिल्म ‘कोथा बंगारू लोकम’ ने उन्हें रातों-रात स्टार बना दिया। इस फिल्म के बाद वह ‘राइड’, ‘कास्को’ और ‘कलवार किंग’ जैसी फिल्मों में नजर आईं। ‘राइड’ को दर्शकों ने खूब सराहा और श्वेता का करियर बुलंदियों पर पहुंच गया।
View this post on Instagram
सेक्स स्कैंडल ने डुबोया करियर
2014 में श्वेता का नाम हैदराबाद के बंजारा हिल्स में हुए सेक्स स्कैंडल से जुड़ा। इस मामले में गिरफ्तार होने के बाद भले ही उन्हें क्लीन चिट मिल गई लेकिन फिल्म इंडस्ट्री ने उन्हें नजरअंदाज करना शुरू कर दिया। न तो कोई फिल्म मिल रही थी और न ही टीवी पर काम। एक झूठे आरोप ने उनके करियर पर काला साया डाल दिया और एक प्रतिभाशाली अदाकारा गुमनामी में खो गई।
हिम्मत नहीं हारी और की शानदार वापसी
श्वेता ने हार नहीं मानी। उन्होंने खुद को संभाला और दोबारा अपनी जगह बनाने की ठानी। 2017 में उन्होंने फिल्म ‘बद्रीनाथ की दुल्हनिया’ में वरुण धवन की भाभी का किरदार निभाया। इस रोल में उन्होंने फिर से साबित किया कि उनमें अब भी दम है। इसके बाद उन्होंने टीवी सीरियल ‘चंद्र नंदिनी’ में चंद्रगुप्त मौर्य की पत्नी नंदिनी का किरदार निभाया और दर्शकों का ध्यान खींचा।
ओटीटी प्लेटफॉर्म बना नया सहारा
अब श्वेता बसु प्रसाद फिल्मों और टीवी से हटकर ओटीटी की ओर बढ़ गई हैं। वे हाल ही में ‘क्रिमिनल जस्टिस 4’ में पंकज त्रिपाठी के साथ नजर आईं जिसमें उन्होंने लेखा अगस्त्य का किरदार निभाया। उनकी एक्टिंग की खूब तारीफ हुई। श्वेता ने अपनी मेहनत और जज्बे से यह साबित कर दिया कि अगर लगन हो तो कोई भी मुश्किल रास्ता पार किया जा सकता है।