STOCK MARKETING: अमेरिका की राहत ने बदली चाल! शेयर बाजार ने मारी ऊंची उड़ान

STOCK MARKETING: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा टैरिफ रेट में 90 दिनों की राहत का असर आज भारतीय शेयर बाजार पर भी साफ नजर आया है। हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन यानी शुक्रवार को बाजार ने जोरदार तेजी के साथ शुरुआत की। बीएसई सेंसेक्स 988.34 अंकों की तेजी के साथ 74835.49 पर खुला और एनएसई निफ्टी 296.25 अंकों की तेजी के साथ 22695.40 पर खुला। पूरे हफ्ते बाजार में काफी उतार चढ़ाव देखने को मिला था। सोमवार को जबरदस्त गिरावट आई थी लेकिन मंगलवार को कुछ सुधार हुआ था फिर बुधवार को फिर गिरावट दर्ज की गई थी और गुरुवार को महावीर जयंती की वजह से बाजार बंद रहा था।
सेंसेक्स की 28 कंपनियों में बढ़त
आज जब बाजार खुला तो सेंसेक्स की 30 में से 28 कंपनियों के शेयर हरे निशान पर खुले जबकि सिर्फ 2 कंपनियों के शेयर लाल निशान में खुले। निफ्टी 50 की सभी 50 कंपनियों के शेयर तेजी के साथ खुले जो निवेशकों के लिए सकारात्मक संकेत है। यह स्थिति बताती है कि बाजार में निवेशकों का भरोसा फिलहाल बना हुआ है और अमेरिकी फैसले का असर भारत में भी दिखाई दे रहा है।
सन फार्मा की सबसे बड़ी छलांग
सेंसेक्स की कंपनियों में सबसे ज्यादा उछाल सन फार्मा के शेयरों में देखा गया जो 4.80 प्रतिशत की बढ़त के साथ खुले। वहीं टीसीएस के शेयरों में सबसे कम यानी 0.10 प्रतिशत की गिरावट देखी गई। यह अंतर यह दर्शाता है कि फार्मा सेक्टर इस समय निवेशकों की नजर में प्रमुख बना हुआ है जबकि आईटी सेक्टर में हल्की सुस्ती है।
टाटा ग्रुप के शेयरों में शानदार प्रदर्शन
टाटा मोटर्स और टाटा स्टील के शेयरों में भी आज शानदार तेजी देखने को मिली। टाटा मोटर्स 3.52 प्रतिशत की बढ़त के साथ और टाटा स्टील 2.79 प्रतिशत की तेजी के साथ खुले। इसके अलावा टेक महिंद्रा एचडीएफसी बैंक इंफोसिस अल्ट्राटेक सीमेंट अदानी पोर्ट्स बजाज फाइनेंस टाइटन एलएंडटी और रिलायंस इंडस्ट्रीज जैसी दिग्गज कंपनियों के शेयरों में भी अच्छी बढ़त दर्ज की गई। यह बढ़त दर्शाती है कि बाजार में फिलहाल सकारात्मक धारणा बनी हुई है।
बैंकिंग और एफएमसीजी सेक्टर भी मजबूत
एनटीपीसी नेस्ले इंडिया कोटक महिंद्रा बैंक मारुति महिंद्रा एंड महिंद्रा आईटीसी एशियन पेंट्स और एक्सिस बैंक जैसी कंपनियों के शेयर भी आज हरे निशान पर खुले। बैंकिंग सेक्टर और एफएमसीजी सेक्टर में भी आज अच्छी शुरुआत देखी गई है। इससे यह संकेत मिलता है कि निवेशकों ने लगभग सभी क्षेत्रों में खरीदारी की है और बाजार फिलहाल तेजी के मूड में है।