देश

Pahalgam Attack: पहलगाम हमले के बाद सेना ने उड़ाए सात आतंकियों के घर! आतंक के ठिकानों पर टूटा कहर

Pahalgam Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद सेना ने घाटी में जबरदस्त कार्रवाई शुरू कर दी है। आतंकियों और उनके मददगारों के खिलाफ कई जगहों पर ऑपरेशन चल रहा है। सेना ने अब तक सात आतंकियों के घरों को विस्फोट से उड़ा दिया है। यह कार्रवाई यह साफ संकेत देती है कि अब कोई भी आतंकी या उसका मददगार बख्शा नहीं जाएगा।

ट्राल से कुलगाम तक सेना का एक्शन मोड

ट्राल में आतंकी आसिफ शेख और अनंतनाग में आदिल ठोकर के घरों को विस्फोट से उड़ाया गया है। वहीं पुलवामा के मुर्रन इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकी एहसान उल हक का घर भी ध्वस्त किया गया। इन कार्रवाइयों के दौरान भारी सुरक्षा बल मौजूद रहे और पूरी रणनीति के साथ घरों को उखाड़ फेंका गया।

कुलगाम और शोपियां में भी टूटा आतंक का ठिकाना

कुलगाम के मत्तलहामा में आतंकी जाकिर अहमद गनी का घर विस्फोट से तबाह किया गया। शोपियां के चोटीपोरा में सक्रिय आतंकी शाहिद अहमद कुटे का घर भी धराशायी कर दिया गया है। शाहिद साल 2002 से आतंकी गतिविधियों में शामिल रहा है और उस पर कई वारदातों में शामिल होने के आरोप हैं।

लश्कर आतंकी हारिस अहमद और ज़ाहिद पर भी गिरी गाज

पुलवामा के कचिपोरा में लश्कर के आतंकी हारिस अहमद का घर भी सेना ने जमींदोज कर दिया है। इसी के साथ मत्तलहामा कुलगाम के आतंकी ज़ाहिद अहमद का घर भी रात के अंधेरे में ध्वस्त कर दिया गया। यह ऑपरेशन सेना का स्पष्ट संदेश है कि अब कोई भी आतंकी सुरक्षित नहीं रहेगा।

बेगुनाही का दावा कर रही है आतंकी की बहन

एक आतंकी की बहन ने सुरक्षा बलों पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उसने कहा कि मेरा एक भाई जेल में है और दूसरा मुजाहिदीन है। मेरे माता पिता और भाई बहन घर पर नहीं थे जब मैं मायके आई थी। पुलिस ने उन्हें उठा लिया और मुझे पड़ोसियों के घर भेज दिया। इसके बाद घर को बम से उड़ाया गया। उसका कहना है कि वह बेगुनाह हैं और उन्हें बिना वजह सजा दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button