अब AI खुद करेगा आपके काम! क्या अब इंसानी क्रिएटिविटी होगी पुरानी?

इस हफ्ते एयरटेल ने अपने प्रीपेड और पोस्टपेड ग्राहकों के लिए एक बड़ा ऐलान किया है। अब यूज़र्स को एक साल के लिए Perplexity Pro का फ्री सब्सक्रिप्शन मिलेगा। इसकी कीमत करीब 17 हजार रुपये है। इस सब्सक्रिप्शन के साथ यूज़र्स को OpenAI, Google, Anthropic और xAI जैसे लेटेस्ट एआई मॉडल्स का एक्सेस मिलेगा। यह सुविधा तकनीक की दुनिया में एक बड़ा कदम मानी जा रही है क्योंकि अब आम यूज़र्स भी AI की ताकत को इस्तेमाल कर सकेंगे।
OnePlus Pad 3 की भारत में एंट्री
OnePlus ने अपने नए टैबलेट OnePlus Pad 3 को भारत में लॉन्च करने का ऐलान किया है। इसकी बिक्री सितंबर से शुरू होगी। यह टैबलेट पहली बार ग्लोबल मार्केट में OnePlus 13s के लॉन्च के दौरान पेश किया गया था। हालांकि कंपनी ने अभी इसकी कीमत और सटीक बिक्री तारीख की जानकारी नहीं दी है लेकिन इसके स्पेसिफिकेशन कंफर्म किए जा चुके हैं। इससे साफ है कि OnePlus अपने यूज़र्स को प्रीमियम तकनीक देने की तैयारी में है।
ChatGPT Agent से बदल जाएगा काम का तरीका
OpenAI ने इस हफ्ते ChatGPT में एक नई क्रांतिकारी सुविधा जोड़ दी है जिसे ChatGPT Agent कहा जा रहा है। यह एक जनरल पर्पज़ AI एजेंट है जो यूज़र्स के लिए कई काम कर सकता है। जैसे कि कैलेंडर एक्सेस करना, ऑनलाइन शॉपिंग, स्प्रेडशीट बनाना, वेब से जानकारी निकालना, स्क्रीनशॉट को प्रेजेंटेशन में बदलना और ऑनलाइन बुकिंग जैसे काम। अब ChatGPT सिर्फ सवालों के जवाब नहीं देगा बल्कि खुद से कार्रवाई भी कर सकेगा।
DuckDuckGo में AI इमेज ब्लॉक करने का विकल्प
DuckDuckGo, जो अपनी प्राइवेसी को लेकर मशहूर है, अब यूज़र्स को AI जनरेटेड इमेज ब्लॉक करने का फीचर देगा। यह फीचर डिफॉल्ट रूप से ऑन नहीं होगा लेकिन यूज़र इसे अपनी जरूरत के अनुसार चालू या बंद कर सकेंगे। इसे ‘AI Images’ विकल्प में जाकर ‘Hide’ सेट करने से लागू किया जा सकता है। DuckDuckGo ने माना कि हर AI इमेज को रोकना संभव नहीं होगा लेकिन इससे उनके संख्या में भारी कमी आएगी।
Netflix ने पहली बार AI से बनाया सीन
Netflix ने पहली बार अपने किसी शो में एक सीन बनाने के लिए जनरेटिव AI का इस्तेमाल किया है। कंपनी के को-CEO टेड सरैंडोस ने इसे क्रिएटिव इंडस्ट्री के लिए एक बड़ी संभावना बताया। उनके मुताबिक AI की मदद से फिल्में और शोज़ न सिर्फ सस्ते बनेंगे बल्कि उनकी क्वालिटी भी बेहतर होगी। हालांकि 2023 में हॉलीवुड में AI के इस्तेमाल को लेकर एक बड़ी हड़ताल भी हो चुकी है जिसके बाद कुछ दिशा-निर्देश तय किए गए थे।