पहले ही दिन ‘Metro…In Dino’ ने बॉक्स ऑफिस पर मारी एंट्री! पहले दिन की कमाई 3.35 करोड़

सारा अली खान ने साल 2025 में अपनी दूसरी फिल्म ‘मेट्रो…इन दिनों’ के साथ एक बार फिर बड़े पर्दे पर वापसी की है। यह फिल्म 2007 की सुपरहिट फिल्म ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ का सीक्वल मानी जा रही है। अनुराग बसु के निर्देशन में बनी यह म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा फिल्म रिलीज होते ही दर्शकों का ध्यान खींच रही है। हालांकि फिल्म को दर्शकों से मिलेजुले रिव्यू मिले हैं लेकिन फिर भी इसने पहले दिन अच्छी कमाई की है।
पहले दिन की कमाई ने किया प्रभावित
‘मेट्रो…इन दिनों’ में सारा अली खान के अलावा आदित्य रॉय कपूर, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी और अली फज़ल जैसे बड़े सितारे नजर आ रहे हैं। फिल्म ने पहले दिन 3.35 करोड़ रुपये की कमाई की है। वहीं 2007 में आई ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ ने पहले दिन केवल 80 लाख की कमाई की थी लेकिन अच्छी वर्ड ऑफ माउथ की वजह से उस फिल्म ने देशभर में करीब 24 करोड़ रुपये की कमाई की थी। अब देखना दिलचस्प होगा कि ‘मेट्रो…इन दिनों’ कितनी लंबी रेस तय करती है।
चार जोड़ों की कहानी में छिपी जिंदगी की सच्चाई
यह फिल्म चार अलग-अलग शहरों में रहने वाले चार जोड़ों की कहानी है जो रिश्तों के उतार-चढ़ाव से गुजरते हैं। फिल्म की कहानी में हर जोड़े का अपना एक अलग संघर्ष और जज़्बात है जिससे दर्शक खुद को जोड़कर देख पा रहे हैं। संगीतकार प्रीतम ने फिल्म के गीतों में एक बार फिर वही पुरानी संवेदना भरने की कोशिश की है जो ‘लाइफ इन ए मेट्रो’ की पहचान थी। कोंकणा सेन शर्मा एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जो पिछले भाग के बाद इस सीक्वल में भी नजर आ रही हैं।
पहले दिन की ऑक्यूपेंसी में दिखा उत्साह
‘मेट्रो…इन दिनों’ की पहले दिन की ऑक्यूपेंसी रिपोर्ट भी सामने आई है जो उम्मीदों के मुताबिक रही। राष्ट्रीय स्तर पर फिल्म की औसत हिंदी (2डी) ऑक्यूपेंसी 12.72% रही। सुबह के शोज में यह आंकड़ा 8.64% था जबकि दोपहर में 14.24% और शाम तक यह बढ़कर 17.99% हो गया। दक्षिण भारत के शहरों में भी फिल्म को अच्छा रिस्पॉन्स मिला। चेन्नई में 41% ऑक्यूपेंसी दर्ज की गई जबकि बेंगलुरु में 28.33% और कोलकाता में 18.33% रही।
सीक्वल से उम्मीदें और भविष्य की राह
‘मेट्रो…इन दिनों’ के जरिए अनुराग बसु ने फिर से रिश्तों की जटिलताओं और भावनाओं को बड़े पर्दे पर जीवंत किया है। हालांकि यह फिल्म अपने पूर्ववर्ती भाग जितना गहरा प्रभाव छोड़ने में थोड़ी पीछे नजर आ रही है लेकिन शुरुआती कमाई और कलाकारों की दमदार अदाकारी इसे आगे चलकर मजबूत पकड़ दिला सकती है। अगर वर्ड ऑफ माउथ मजबूत हुआ तो यह फिल्म भी लंबे समय तक सिनेमाघरों में टिक सकती है।