देश

Kunal Kamra का वीडियो बवाल! मुंबई पुलिस ने जारी किया दूसरा समन!

कॉमेडियन Kunal Kamra ने सोशल मीडिया पर एक बार फिर हंगामा मचा दिया है। उन्होंने 26 मार्च को एक वीडियो जारी कर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण पर निशाना साधा। इससे पहले वह महाराष्ट्र के Deputy CM Eknath Shinde और मोदी सरकार के विकास मॉडल पर टिप्पणी कर चुके हैं। उनके वीडियो के कारण विवाद बढ़ता जा रहा है।

 मुंबई पुलिस का एक्शन और नोटिस

Kunal Kamra के विवादित वीडियो वायरल होने के बाद मुंबई पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज किया है। पुलिस ने उन्हें पहले समन भेजा था लेकिन पेश न होने पर दूसरा समन जारी किया गया। उनके वकील ने 7 दिन का समय मांगा लेकिन पुलिस ने इनकार कर दिया।

 T-Series का कॉपीराइट नोटिस

Kunal Kamra ने निर्मला सीतारमण वाले वीडियो में एक फिल्मी गाने का इस्तेमाल किया था जिस पर T-Series ने उन्हें कॉपीराइट नोटिस भेजा। कामरा ने T-Series को कठपुतली बताया और कहा कि पैरोडी और व्यंग्य कानूनी रूप से फेयर यूज के अंतर्गत आते हैं। उन्होंने T-Series को निशाने पर लिया।

 महाराष्ट्र विधान परिषद में विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव

Deputy CM Eknath Shinde पर टिप्पणी करने को लेकर महाराष्ट्र विधान परिषद में Kunal Kamra के खिलाफ विशेषाधिकार हनन प्रस्ताव पारित किया गया है। अब इस मामले की जांच विशेषाधिकार समिति करेगी जिसमें कामरा को पेश होना होगा।

 राजनीति में गरमाया मामला

Kunal Kamra के विवाद पर मुंबई से दिल्ली तक सियासत गरमा गई है। Shiv Sena और BJP उनके खिलाफ कार्रवाई की मांग कर रही हैं जबकि Shiv Sena (UBT) कामरा के समर्थन में खड़ी है। आदित्य ठाकरे ने मांग की है कि स्टूडियो में तोड़फोड़ करने वालों से नुकसान की भरपाई कराई जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button