Jaat Movie: एक ही परिवार के 150 लोग पहुंचे थिएटर! जाट ने जोड़ दिया सबका रिकॉर्ड

Jaat Movie: फिल्म जाट की रिलीज़ के बाद चारों तरफ बस उसी की धूम मची हुई है। लोग इसे गदर से भी बड़ी फिल्म बता रहे हैं और कुछ तो इसे गदर का बाप कह रहे हैं। हर तरफ लोग जाट की बातें कर रहे हैं। फिल्म ने रिलीज होते ही तहलका मचा दिया है।
ट्रैक्टरों में बैठकर परिवार पहुंचे सिनेमाघर
एक अनोखा नज़ारा देखने को मिला जब एक ही परिवार के करीब 150 लोग ट्रैक्टरों और गाड़ियों में भरकर जाट देखने थिएटर पहुंचे। ये नजारा ऐसा था जैसे कोई उत्सव मनाया जा रहा हो। हर जगह बस जाट के पोस्टर और झंडे लहराते दिखे।
सनी पाजी के फैंस का जबरदस्त रिएक्शन
सनी देओल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें उनके फैंस बता रहे हैं कि उन्हें फिल्म कितनी पसंद आई। कोई इसे सनी पाजी की सबसे बेहतरीन फिल्म बता रहा है तो कोई कह रहा है कि यह फिल्म तो पूरी तरह पैसा वसूल है।
View this post on Instagram
थिएटर में मेला सा माहौल
वीडियो में देखा गया कि थिएटर के अंदर लोग ढोल नगाड़ों के साथ नाचते गाते फिल्म का आनंद ले रहे थे। जैसे कोई शादी या त्यौहार हो। हर कोई पूरी फैमिली के साथ फिल्म देखने आया था। इस तरह का क्रेज़ बहुत कम फिल्मों के लिए देखने को मिलता है।
सनी देओल हुए भावुक
सनी देओल ने लिखा कि उन्हें अपने फैंस का ये प्यार देखकर यकीन ही नहीं हो रहा। उन्होंने कहा कि उन्हें उम्मीद थी लोग फिल्म को पसंद करेंगे लेकिन यह दीवानगी तो उनकी कल्पना से भी परे है। उन्होंने सबको धन्यवाद देते हुए कहा कि ऐसे ही जाट का आनंद लेते रहें।