ICC Women’s World Cup 2025: 2025 वर्ल्ड कप का फुल शेड्यूल जारी! भारत की पहली भिड़ंत किससे और कहां?

ICC Women’s World Cup 2025 का शेड्यूल आखिरकार सामने आ गया है और इसकी शुरुआत 30 सितंबर को भारत और श्रीलंका के बीच मुकाबले से होगी। यह मैच बेंगलुरु में खेला जाएगा। यह टूर्नामेंट भारत समेत कुल 4 भारतीय शहरों में आयोजित होगा जिसमें बेंगलुरु, गुवाहाटी, इंदौर और विशाखापट्टनम शामिल हैं।
भारत-पाक भिड़ंत से मचेगा धमाल
सबसे ज़्यादा चर्चा का विषय 5 अक्टूबर को होने वाला भारत और पाकिस्तान का मुकाबला है जो कोलंबो में खेला जाएगा। पाकिस्तान की टीम सुरक्षा कारणों से भारत में अपने मैच नहीं खेलेगी। इसलिए उनके सभी मैच श्रीलंका के कोलंबो में कराए जाएंगे। यही नहीं सेमीफाइनल और फाइनल भी पाकिस्तान की स्थिति पर निर्भर करेंगे।
https://twitter.com/ICC/status/1934546879267697001
फॉर्मेट और फाइनल की दिलचस्प शर्त
इस बार का टूर्नामेंट राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाएगा। इसका मतलब है कि सभी टीमें एक-दूसरे से भिड़ेंगी। यह दौर 26 अक्टूबर तक चलेगा। इसके बाद 29 और 30 अक्टूबर को सेमीफाइनल और 2 नवंबर को फाइनल खेला जाएगा। अगर पाकिस्तान फाइनल में पहुंचता है तो मैच कोलंबो में होगा वरना बेंगलुरु में।
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया का इम्तिहान
डिफेंडिंग चैंपियन ऑस्ट्रेलिया अपना पहला मुकाबला 1 अक्टूबर को न्यूज़ीलैंड के खिलाफ इंदौर में खेलेगी। टूर्नामेंट में ऑस्ट्रेलिया का सामना भारत से 12 अक्टूबर को विशाखापट्टनम में होगा। वहीं इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका, बांग्लादेश, श्रीलंका और पाकिस्तान जैसी टीमें भी पूरे दमखम से मैदान में उतरेंगी।
तीन बजे बजेगी वर्ल्ड कप की घंटी
इस टूर्नामेंट के सभी मैच भारतीय समय अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होंगे। इससे फैंस को अपने दिन की प्लानिंग करने में आसानी होगी। खास बात यह है कि भारत और इंग्लैंड का मुकाबला 19 अक्टूबर को इंदौर में खेला जाएगा जो काफी रोमांचक माना जा रहा है। पूरी दुनिया की निगाहें अब इस वर्ल्ड कप पर टिक चुकी हैं।
