भयानक सड़क दुर्घटना: बेंगलुरु-मैसूर हाईवे पर बस और कार की टक्कर में चार की मौके पर मौत

बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर गुरुवार को एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें कर्नाटक राज्य सड़क परिवहन निगम (KSRTC) की एक लग्जरी बस एयरावत ने एक कार को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में कार सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसा मंड्या शहर के पास टुबिनाकेरे गांव के हाईवे एग्जिट गेट के पास हुआ।
मृतकों की पहचान और हादसे की वजह
इस दुर्घटना में जान गंवाने वाले लोगों की पहचान सत्यनंद राजे उर्स (51), उनकी पत्नी निश्चिता (45), चंद्रु (62) और उनकी पत्नी सुवेदीनी रानी (50) के रूप में हुई है। पुलिस के मुताबिक, यह हादसा तब हुआ जब कार चालक सर्विस रोड से एक्सप्रेसवे पर लौटने की कोशिश कर रहा था। इसी दौरान उसने पीछे से तेज रफ्तार में आती बस को नहीं देखा और अचानक सड़क पर आ गया। बस चालक इतनी तेजी से आ रही थी कि गाड़ी को नियंत्रित नहीं कर सका और कार को जबरदस्त टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी भीषण थी कि कार बुरी तरह चकनाचूर हो गई
हादसा इतना जबरदस्त था कि कार पूरी तरह मलबे में तब्दील हो गई और उसमें बैठे सभी चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस ने बताया कि क्रेन की मदद से कार को बस से अलग किया गया और फिर शवों को निकालकर स्थानीय अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया। इस हादसे की वजह से बेंगलुरु-मैसूरु एक्सप्रेसवे पर भारी जाम लग गया, जिससे यातायात बाधित हो गया।
प्रशासन ने दिए जांच के आदेश
हादसे की खबर मिलते ही सदर्न रेंज के डीआईजी एम.बी. बोरलिंगैया और मंड्या एसपी मल्लिकार्जुन बलदंडी मौके पर पहुंचे। शुरुआती जांच में सामने आया कि ड्राइवर की गलती की वजह से यह हादसा हुआ, क्योंकि वह सर्विस रोड की तरफ जाने के बाद अचानक एक्सप्रेसवे पर लौटने की कोशिश कर रहा था। हालांकि, पुलिस का कहना है कि हादसे के सटीक कारणों का पता लगाया जा रहा है। प्रशासन ने एक्सप्रेसवे पर दुर्घटनाओं को रोकने के लिए 100 किलोमीटर प्रति घंटे की गति सीमा लागू कर रखी है, लेकिन फिर भी लगातार हादसे हो रहे हैं। पुलिस इस मामले में आगे की जांच कर रही है।