खेल

Dhoni नहीं खेल सकते 10 ओवर से ज्यादा!  फिर भी हर मैच में शामिल

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स ने पहला मैच जीतने के बाद लगातार दो हार झेली, जिससे फैंस काफी निराश हैं। टीम की इस हार के बीच हेड कोच स्टीफन फ्लेमिंग का बयान सामने आया है, जिसने सभी को चौंका दिया। उन्होंने बताया कि धोनी घुटने की चोट की वजह से ज्यादा देर तक बल्लेबाजी नहीं कर सकते

Dhoni सिर्फ 10 ओवर ही कर सकते हैं बल्लेबाजी

फ्लेमिंग ने कहा कि धोनी के घुटने पहले जैसे मजबूत नहीं रहे, इसलिए वह 10 ओवर से ज्यादा बल्लेबाजी नहीं कर सकते। उनकी चोट उन्हें पूरी ताकत से लंबे समय तक खेलने नहीं देती। ऐसे में सवाल उठता है कि जब धोनी पूरी तरह फिट नहीं हैं तो उन्हें हर मैच में क्यों खिलाया जा रहा है

Dhoni की मौजूदगी ही चेन्नई की ताकत

भले ही ऋतुराज गायकवाड़ चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान हैं, लेकिन असली कमान अब भी धोनी के हाथों में है। मैदान हो या बाहर, टीम का हर बड़ा फैसला धोनी की राय लेकर ही लिया जाता है। यही वजह है कि धोनी हर मैच में खेलते हैं, भले ही वह चोटिल हों।

Dhoni नहीं खेल सकते 10 ओवर से ज्यादा!  फिर भी हर मैच में शामिल

Dhoni ही चेन्नई सुपर किंग्स का चेहरा

चेन्नई सुपर किंग्स और धोनी का रिश्ता अटूट है। धोनी टीम का सबसे बड़ा चेहरा हैं। स्टेडियम में हजारों फैंस सिर्फ धोनी को देखने आते हैं। उनकी मौजूदगी ही सीएसके को आर्थिक रूप से बड़ा फायदा दिलाती है। यही वजह है कि लगभग 44 साल के धोनी आज भी हर मैच में खेल रहे हैं।

Dhoni का नाम ही टीम की पहचान

धोनी का कद इतना बड़ा है कि उनकी फिटनेस पर सवाल उठाने की हिम्मत कोई नहीं करता। भले ही वह चोटिल हों, लेकिन उनकी मौजूदगी ही टीम के लिए अहम है। धोनी का नाम ही सीएसके की पहचान बन चुका है, इसलिए वह टीम में बने हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button