टेक्नॉलॉजी

WhatsApp डेस्कटॉप में आया जानलेवा बग! अकाउंट हैक का बड़ा खतरा

अगर आप WhatsApp का इस्तेमाल करते हैं तो आपके लिए जरूरी खबर है भारत सरकार ने एक बड़ा अलर्ट जारी किया है यह अलर्ट व्हाट्सएप में मिले एक खतरनाक बग को लेकर है जिससे करोड़ों यूजर्स की प्राइवेसी खतरे में पड़ सकती है

कंप्यूटर और लैपटॉप यूजर्स रहें सतर्क

CERT-In ने जानकारी दी है कि यह बग खासतौर पर व्हाट्सएप के डेस्कटॉप वर्जन में पाया गया है इसलिए जो लोग लैपटॉप या कंप्यूटर पर व्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं उन्हें बहुत सावधान रहने की जरूरत है पुराने वर्जन में यह खतरा ज्यादा है

 कौन हैं सबसे ज्यादा खतरे में

सभी व्हाट्सएप डेस्कटॉप यूजर्स जो 2.2450.6 से पुराने वर्जन का इस्तेमाल कर रहे हैं उनके डिवाइस हैकिंग और डेटा चोरी के सबसे ज्यादा खतरे में हैं इस बग के कारण हैकर्स आपके सिस्टम तक पहुंच बना सकते हैं और आपकी निजी जानकारी चुरा सकते हैं

WhatsApp डेस्कटॉप में आया जानलेवा बग! अकाउंट हैक का बड़ा खतरा

 बग का फायदा उठाकर कैसे होता है हमला

CERT-In के अनुसार डेस्कटॉप व्हाट्सएप में MIME टाइप और फाइल एक्सटेंशन में असामंजस्य के कारण यह समस्या हो रही है इस वजह से व्हाट्सएप कुछ फाइलों को सही से पहचान नहीं पाता जिससे हैकर्स नकली फाइल भेजकर यूजर्स को निशाना बना सकते हैं

सुरक्षित रहने के लिए क्या करें

इस खतरे से बचने के लिए CERT-In ने सलाह दी है कि व्हाट्सएप डेस्कटॉप वर्जन को तुरंत अपडेट करें किसी भी अनजान लिंक पर क्लिक न करें और अनजान नंबर से आए मैसेज का जवाब बिल्कुल न दें थोड़ी सी लापरवाही बड़ा नुकसान कर सकती है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button