एशिया कप का महाकुंभ शुरू, पहली बार 8 टीमों के बीच T20 फॉर्मेट में होगी जबरदस्त जंग

एशियाई क्रिकेट का सबसे बड़ा महाकुंभ यानी एशिया कप 2025 अब बस कुछ ही घंटों की दूरी पर है। इस बार का टूर्नामेंट कई मायनों में खास होने वाला है। सबसे बड़ी बात यह है कि इस बार एशिया कप टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा और इसमें कुल आठ टीमें भाग लेंगी। इन टीमों को दो ग्रुप में बांटा गया है। टूर्नामेंट का आगाज़ 9 सितंबर से होगा, जबकि फाइनल 28 सितंबर को दुबई में खेला जाएगा। सभी मुकाबले अबू धाबी और दुबई के मैदानों पर होंगे। खास बात यह है कि इस टूर्नामेंट में सिर्फ एक ही डबल हेडर रखा गया है, बाकी सभी मैच भारतीय समयानुसार रात 8 बजे खेले जाएंगे। डबल हेडर वाले दिन का पहला मैच शाम 5:30 बजे से शुरू होगा।
टीमें और खिलाड़ी : दमदार स्क्वॉड की टक्कर
इस एशिया कप में भारत, पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, अफगानिस्तान, यूएई, हांगकांग और ओमान की टीमें हिस्सा लेंगी। भारत की कमान सूर्यकुमार यादव के हाथों में होगी, वहीं पाकिस्तान की कप्तानी सलमान अली आगा करेंगे। अफगानिस्तान को राशिद खान लीड करेंगे जबकि श्रीलंका का नेतृत्व चरीत असलंका करेंगे। बांग्लादेश की कमान लिटन दास, यूएई की मुहम्मद वसीम, हांगकांग की यासिम मुर्तजा और ओमान की कप्तानी जतिंदर सिंह के पास है। इन सभी टीमों ने अपने-अपने स्टार खिलाड़ियों के साथ मजबूत स्क्वॉड घोषित किए हैं, जिससे टूर्नामेंट रोमांचक होने की पूरी संभावना है।
पूरा शेड्यूल : कब और कहां होंगे मुकाबले
लीग स्टेज की शुरुआत 9 सितंबर को अफगानिस्तान बनाम हांगकांग मुकाबले से होगी। 10 सितंबर को भारत अपना पहला मैच यूएई के खिलाफ खेलेगा। 14 सितंबर को दुबई में होने वाला भारत बनाम पाकिस्तान मैच टूर्नामेंट का सबसे हाई-वोल्टेज मुकाबला माना जा रहा है। इसके अलावा 15 सितंबर को डबल हेडर में यूएई बनाम ओमान और श्रीलंका बनाम हांगकांग के मैच होंगे। लीग स्टेज के बाद 20 से 26 सितंबर तक सुपर-4 राउंड के मैच खेले जाएंगे। इसके बाद 28 सितंबर को दुबई में टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला खेला जाएगा।
क्यों खास है एशिया कप 2025
एशिया कप 2025 इसलिए भी खास है क्योंकि पहली बार इसमें आठ टीमें हिस्सा ले रही हैं। इससे मुकाबलों का स्तर और भी ज्यादा प्रतिस्पर्धी होगा। दूसरी बड़ी बात यह है कि टूर्नामेंट पूरी तरह टी-20 फॉर्मेट में खेला जाएगा, जिससे हर मैच में ताबड़तोड़ क्रिकेट और रोमांच देखने को मिलेगा। भारत और पाकिस्तान की पारंपरिक प्रतिद्वंद्विता, श्रीलंका और बांग्लादेश की मज़बूत चुनौतियाँ और अफगानिस्तान जैसे उभरते हुए सितारों का प्रदर्शन टूर्नामेंट को ऐतिहासिक बना सकता है। क्रिकेट प्रेमियों के लिए यह पूरा सितंबर महीना उत्साह और जोश से भरने वाला है।