खेल

एशिया कप 2025 UAE में धमाका तय! अफगान टीम ने शुरू की ज़बरदस्त तैयारी, टीम इंडिया रहे सतर्क

एशिया कप 2025 का आयोजन सितंबर महीने में संयुक्त अरब अमीरात (UAE) की धरती पर होने जा रहा है। इस बार टूर्नामेंट में कुल 8 टीमें भाग लेंगी और सभी टीमें इसकी तैयारियों में जुट चुकी हैं। अफगानिस्तान क्रिकेट टीम ने भी अपने अभियान की शुरुआत कर दी है और टूर्नामेंट से पहले एक प्रशिक्षण शिविर (ट्रेनिंग कैंप) की घोषणा की है। इसके लिए टीम का अस्थायी स्क्वाड (preliminary squad) भी जारी कर दिया गया है। इस कैंप का उद्देश्य आगामी त्रिकोणीय सीरीज़ और एशिया कप के लिए खिलाड़ियों को फिट और तैयार करना है।

राशिद खान बने कप्तान, 22 खिलाड़ियों को मिला मौका

अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने दो हफ्तों के इस ट्रेनिंग कैंप के लिए राशिद खान को टीम की कप्तानी सौंपी है। राशिद खान लंबे समय से टीम के प्रमुख स्पिन गेंदबाज़ और अनुभवी खिलाड़ी रहे हैं। इस स्क्वाड में कुल 22 खिलाड़ियों को शामिल किया गया है, जिनमें से कुछ युवा चेहरे हैं तो कुछ पुराने अनुभवी खिलाड़ी भी। इस फैसले से साफ है कि अफगानिस्तान बोर्ड अपनी तैयारी में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहता और राशिद की अगुवाई में टीम संतुलित दिख रही है।

गुरबाज और फज़लहक जैसे प्रमुख खिलाड़ी शामिल

टीम के स्क्वाड में रहमानुल्लाह गुरबाज़, अजमतुल्लाह उमरज़ई और सदीकुल्लाह अतल जैसे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने पिछले कुछ समय में टीम के लिए शानदार प्रदर्शन किया है। इन खिलाड़ियों ने कई मैचों में टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है। वहीं गेंदबाज़ी की कमान फज़लहक फारूकी और नवीन उल हक़ के हाथों में होगी, जिनकी तेज़ गेंदबाज़ी से विपक्षी टीमों की परेशानी बढ़ सकती है। ये दोनों खिलाड़ी इंटरनेशनल क्रिकेट और T20 लीग्स में भी लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं।

त्रिकोणीय सीरीज़ से होगी शुरुआत, 9 सितंबर को पहला मुकाबला

अफगानिस्तान की टीम एशिया कप से पहले एक त्रिकोणीय सीरीज़ खेलेगी, जिसमें उसके साथ पाकिस्तान और UAE की टीमें शामिल होंगी। यह सीरीज़ भी UAE में ही खेली जाएगी। इसके बाद अफगान टीम एशिया कप 2025 में भाग लेगी। इस टूर्नामेंट में अफगानिस्तान को ग्रुप-बी में रखा गया है, जहां उसके साथ बांग्लादेश, श्रीलंका और हांगकांग की टीमें हैं। अफगानिस्तान का पहला मुकाबला 9 सितंबर को हांगकांग से होगा, दूसरा मैच 16 सितंबर को बांग्लादेश के खिलाफ और अंतिम ग्रुप स्टेज मैच 18 सितंबर को श्रीलंका से खेला जाएगा। सभी मैच अबू धाबी में खेले जाएंगे। टीम का लक्ष्य इस बार ग्रुप स्टेज से आगे निकलकर खिताब की दौड़ में शामिल होना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button