खेल

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 में अमेरिका की एंट्री, गेंदबाज-बल्लेबाज के प्रदर्शन ने दिलाई ऐतिहासिक क्वालिफिकेशन

अगले साल होने वाले अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 की मेज़बानी जिम्बाब्वे और नामीबिया संयुक्त रूप से करेंगे। इस टूर्नामेंट में अमेरिका की टीम ने भी अपनी जगह पक्की कर ली है। अमेरिका इस वर्ल्ड कप में जगह बनाने वाली 16वीं और आखिरी टीम बनी है। अमेरिकी टीम ने अपने शानदार प्रदर्शन से सभी का ध्यान खींचा है। बल्लेबाज़ों और गेंदबाज़ों ने मिलकर बेहतरीन खेल दिखाया और यह साबित कर दिया कि अमेरिका की युवा टीम अब बड़े मंच पर खेलने के लिए तैयार है।

कनाडा को हराकर हासिल की क्वालिफिकेशन

अमेरिकी टीम ने यह स्थान डबल राउंड-रॉबिन क्वालिफायर जीतकर हासिल किया, जो जॉर्जिया के राइडल में खेला गया। यहां अमेरिका ने कनाडा, बरमूडा और अर्जेंटीना को हराकर अगले साल होने वाले बड़े टूर्नामेंट का टिकट कटाया। अमेरिका ने शुरुआत में ही जोरदार जीत दर्ज करते हुए कनाडा को 65 रन से हराया। इसके बाद टीम ने बरमूडा और अर्जेंटीना के खिलाफ भी बड़ी जीत दर्ज की। ‘रिटर्न’ फेज़ में अमेरिकी गेंदबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया और दोबारा बरमूडा व अर्जेंटीना को हराया। इस तरह अमेरिका के खाते में कुल 10 अंक हो गए, जो वर्ल्ड कप का टिकट पक्का करने के लिए पर्याप्त थे।

https://twitter.com/ICC/status/1956710891589660672

अमरिंदर सिंह और गेंदबाज़ों का कमाल

अमेरिकी टीम के लिए सबसे शानदार प्रदर्शन अमरिंदर सिंह गिल ने किया। उन्होंने क्वालिफायर में मात्र तीन पारियों में 199 रन बनाकर टीम को मजबूती दी। वहीं स्पिनर जोड़ी अंश राय और साहिर भाटिया ने गेंदबाज़ी में कमाल दिखाया और दोनों ने सात-सात विकेट झटके। इस प्रदर्शन ने अमेरिकी टीम को निर्णायक बढ़त दिलाई। अब अमेरिका का अंतिम मुकाबला शनिवार को कनाडा से होना है, लेकिन टीम पहले ही वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफाई कर चुकी है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by USA Cricket (@usacricket)

कुल 16 टीमों ने बनाई जगह

अंडर-19 वर्ल्ड कप 2026 के लिए अब कुल 16 टीमें तय हो चुकी हैं। 2024 में दक्षिण अफ्रीका में हुए टूर्नामेंट की टॉप 10 टीमें अपने आप क्वालिफाई कर गई थीं। इसके अलावा मेज़बान देश जिम्बाब्वे को भी सीधा प्रवेश मिला। शेष पाँच स्थान रीजनल क्वालिफायर से तय हुए। स्वचालित रूप से क्वालिफाई करने वाली टीमों में जिम्बाब्वे, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, इंग्लैंड, भारत, आयरलैंड, पाकिस्तान, न्यूज़ीलैंड, श्रीलंका, दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज़ शामिल हैं। जबकि रीजनल क्वालिफायर से अमेरिका, तंज़ानिया, अफगानिस्तान, जापान और स्कॉटलैंड ने अपनी एंट्री पक्की की। इस तरह अगला वर्ल्ड कप युवा खिलाड़ियों की प्रतिभा और रोमांच का बेहतरीन मंच बनने वाला है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button