Yuzvendra Chahal-RJ Mahwash: चहल ने लाइव शो में कर दिया लव अफेयर का खुलासा सुनते ही हिल गया पूरा स्टूडियो

Yuzvendra Chahal-RJ Mahwash: ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ के तीसरे एपिसोड में इस बार क्रिकेट और कॉमेडी का शानदार मेल देखने को मिला। शो में इस बार भारतीय क्रिकेटर्स गौतम गंभीर, ऋषभ पंत, अभिषेक शर्मा और युजवेंद्र चहल बतौर मेहमान पहुंचे। जहां हंसी-मजाक का माहौल बना रहा वहीं युजवेंद्र चहल ने अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर ऐसा खुलासा कर दिया जिसने दर्शकों को चौंका दिया। उन्होंने मजाकिया अंदाज़ में यह स्वीकार कर लिया कि वे आरजे महवश को डेट कर रहे हैं।
नवजोत सिंह सिद्धू ने ली मजेदार चुटकी
जब कपिल शर्मा ने चहल को छेड़ते हुए कहा कि उन्हें वजन नहीं बढ़ता तो सिद्धू पाजी ने मौके पर चौका मारते हुए कहा, “छोटा तीर, घाव करे गंभीर। बहुत जबरदस्त चीज है ये। धोनी को गेंद कर देगा, चार विकेट निकाल देगा। जहां सब भाग खड़े होते हैं वहां चहल खड़ा रहता है।” इसके बाद उन्होंने चहल की लव लाइफ पर कटाक्ष करते हुए कहा, “अब सवाल यह है कि टीम बदल दे, गर्लफ्रेंड बदल सकती है सब कुछ।” इस पर पूरी टीम हंसने लगी और दर्शकों में भी हंसी का माहौल बन गया।
View this post on Instagram
किकू शारदा ने उड़ाया लव अफेयर का मजाक
कॉमेडियन किकू शारदा ने चहल की लव लाइफ पर एक मजेदार एक्ट किया। उन्होंने एक शर्ट चहल को दिखाते हुए पूछा कि उस पर लिपस्टिक के निशान कैसे आए। इसके बाद किकू ने चहल का लगातार मजाक उड़ाया और उनके रिलेशनशिप को लेकर चुटकुले सुनाए। ऋषभ पंत भी इस मौके पर पीछे नहीं रहे और उन्होंने चहल को ‘फ्री’ कहकर और तंज कस दिया। इस मस्ती के बीच अचानक चहल ने जो कहा उससे सब हैरान रह गए।
‘इंडिया जान चुका है’ – चहल का बड़ा बयान
किकू की बातों के जवाब में युजवेंद्र चहल ने मुस्कुराते हुए कहा, “इंडिया जान चुका है।” उन्होंने आगे जोड़ा, “चार महीने पहले।” इसका मतलब था कि वे पिछले चार महीनों से आरजे महवश के साथ रिलेशनशिप में हैं और अब इस बात को छिपाने का कोई मतलब नहीं। चहल का यह खुलासा सोशल मीडिया पर वायरल हो चुका है और फैंस लगातार उन्हें बधाइयां दे रहे हैं।
सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो
युजवेंद्र चहल का यह वीडियो देखते ही देखते सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है। फैंस उनके अंदाज और बेबाकी के कायल हो गए हैं। जहां एक ओर चहल की लव लाइफ खुलकर सामने आई है वहीं दूसरी ओर ‘द ग्रेट इंडियन कपिल शो’ ने फिर साबित कर दिया कि हंसी-मजाक और दिल से जुड़े राज़ साथ-साथ भी चल सकते हैं।