Bigg Boss 19 में नहीं दिखेंगे यूट्यूबर और इन्फ्लुएंसर! इतिहास का सबसे लंबा बिग बॉस सीजन तैयार

IPL खत्म होते ही कलर्स टीवी की टीम ‘बिग बॉस’ की तैयारी में जुट जाती है। अब ‘Bigg Boss 19‘ को लेकर फैंस की जिज्ञासा भी लगातार बढ़ती जा रही है। साफ हो चुका है कि इस बार भी शो किसी और चैनल पर नहीं जाएगा और सलमान खान ही इसे होस्ट करेंगे।
इस बार केवल एक्टर्स होंगे कंटेस्टेंट
हर साल गिरती टीआरपी को देखते हुए इस बार मेकर्स बड़ा फैसला लेने जा रहे हैं। अब ‘बिग बॉस 19’ में सिर्फ टीवी बॉलीवुड और ओटीटी के एक्टर्स को ही शामिल किया जाएगा। यूट्यूबर्स और सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर को इस बार शो से बाहर रखा जाएगा।
He is Elvish Yadav, RW YouTuber.
He is in Salman khan’s show #BiggBoss
Elvish used to abuse & malign Salman and his family.
Today Salman showed elvish’s aukaat in show and called out his fake bot army.
Hearing that Elvish started crying in live show but he didn’t repeat the… pic.twitter.com/8liY1O9Uco
— Dr Nimo Yadav 2.0 (@DrNimoYadav) July 29, 2023
इतिहास का सबसे लंबा सीजन होगा
मेकर्स इस बार ‘बिग बॉस 19’ को 5 से 6 महीने तक चलाने की योजना बना रहे हैं। यह शो जुलाई 2025 के अंत से जनवरी 2026 तक चल सकता है। लेकिन इतने लंबे समय तक सेलेब्रिटीज को शो में बनाए रखना मेकर्स के लिए सबसे बड़ी चुनौती साबित हो सकती है।
https://twitter.com/i/status/1840338025567707244
सलमान खान की पुरानी झलक देखने को मिलेगी
बीते दो सालों से धमकियों और करीबी दोस्त बाबा सिद्दीकी के निधन के बाद सलमान खान इस शो पर पूरा समय नहीं दे पा रहे थे। कभी करण जौहर तो कभी फराह खान ने शो को होस्ट किया था। लेकिन इस बार सलमान फिर उसी पुराने अंदाज में कंटेस्टेंट्स की क्लास लगाते दिखेंगे।
फेक ड्रामे पर लगेगी लगाम
हर सीजन में कुछ कंटेस्टेंट शो में जानबूझकर फेक लव एंगल या पुराने कंटेस्टेंट्स की कॉपी करके टीआरपी बटोरते हैं। लेकिन इस बार मेकर्स ऐसे बनावटी ड्रामों की पोल खोलने की तैयारी में हैं। अब शो में असली रिश्ते और रियल इमोशन ही देखने को मिलेंगे।
