खेल

टीम इंडिया के चैंपियंस ट्रॉफी के फाइनल में पहुंचने के बाद क्यों गुस्सा हुए गौतम गंभीर? इन पर निकाली भड़ास

टीम इंडिया ने ऑस्ट्रेलिया को सेमीफाइनल में हराते हुए चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के फाइनल का टिकट कटा लिया है. फाइनल 9 मार्च को है और वो मुकाबला भी दुबई के इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम पर खेला जाएगा. टीम इंडिया ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के अपने सारे मैच दुबई में खेले हैं. ऐसे में सेमीफाइनल की जीत के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस में गौतम गंभीर के सामने इससे जुड़ा सवाल आया. और वो सवाल ये था कि क्या टीम इंडिया को एक ही वेन्यू पर खेलने का फायदा मिल रहा है? क्या उसे दुबई की पिच और कंडीशन का फायदा हो रहा है? और, क्या इतने सारे स्पिनर्स के साथ उतरने की भी उसकी यही वजह है? इन सवालों का जवाब देते हुए गंभीर उन पर भड़क गए, जो टूर्नामेंट के दौरान लगातार इस तरह की बातें कर रहे हैं.

दुबई जितना बाकी टीमों के लिए न्यूट्रल, उतना ही हमारे लिए भी- गंभीर
गौतम गंभीर ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में सवालों का जवाब देते हुए कहा कि दुबई का वेन्यू उतना ही न्यूट्रल हमारे लिए भी है, जितना कि बाकी टीमों के लिए. उन्होंने कहा कि दुबई में हमें भी खेले हुए लंबा अरसा हो गया. लास्ट टाइम पता नहीं कौन सा टूर्नामेंट हम यहां खेले थे. हम ऐसा भी कुछ प्लान करके नहीं आए थे कि हमें स्पिन का जाल बुनना है. 15 के स्क्वॉड में 2 फ्रंटलाइन स्पिनर हम अगर पाकिस्तान में भी खेलते तो चुनते. क्योंकि, भारतीय उप-महाद्वीप की पिचो पर उनका रोल बढ़ जाता है.

भारत को एंडवांटेज होने की बात करने वालों पर गुस्साए गंभीर
गंभीर इतने पर ही नहीं रुके, इसके बाद उन्होंने उन तमाम आलोचकों को भी आड़े हाथ लिया,जो ये कह रहे थे कि भारत को शुरुआती एडवांटेज है. गंभीर नेृ कहा की किस बात का शुरुआती फायदा. हमने तो एक भी दिन इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में प्रैक्टिस भी नहीं की. हम तो प्रैक्टिस के लिए भी ICC क्रिकेट एकेडमी जाते हैं, जहां की कंडीशन यहां से बिल्कुल अलग है. दोनों जगहों की विकेट में जमीन आसमान का अंतर है. उन्होंने कहा कि कुछ लोगों को रोने की आदत होती है. उन्हें बड़ा और मैच्योर होने की जरूरत है. ऐसा कुछ भी नहीं है की हमें यहां खेलने का फायदा मिल रहा है.

टूर्नामेंट के चारों मैच में भारत जीता
भारत ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में अपने सारे मैच दुबई में खेले हैं. पहले मैच में उसने बांग्लादेश को हराया. फिर पाकिस्तान को रौंदा. वहीं तीसरे ग्रुप मैच में न्यूजीलैंड को हराया. फिर सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को हरा फाइनल में पहुंची. भारत ने दुबई में जीते टूर्नामेंट के सभी 4 मैचों में 1 मैच पहले बैटिंग करते हुए जीते जबकि बाकी 3 मैच रनचेज में अपने नाम किए.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button