मनोरंजन

सैयारा’ स्टार अहान की जिंदगी में कौन है वाणी? हिट फिल्म के बीच सामने आई सच्चाई

मोहित सूरी के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सैयारा’ इन दिनों बॉक्स ऑफिस पर छाई हुई है। 18 जुलाई को रिलीज हुई इस फिल्म ने अब तक 105 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन कर लिया है। फिल्म में डेब्यू कर रहे अहान पांडे की पहली ही फिल्म में तगड़ी सफलता देखने को मिल रही है। थिएटर्स में दर्शकों की भारी भीड़ फिल्म देखने उमड़ रही है। फिल्म में अहान पांडे ने ‘कृष कपूर’ का किरदार निभाया है जबकि अनित पडडा ने ‘वाणी’ का रोल निभाया है। लेकिन क्या आप जानते हैं कि रील लाइफ में वाणी के साथ रोमांस कर रहे अहान की रियल लाइफ में वाणी कौन है? ‘सैयारा’ के रिलीज होते ही अहान पांडे की रूमर्ड गर्लफ्रेंड को लेकर चर्चा तेज हो गई है।

अहान पांडे का नाम इस एक्ट्रेस के साथ जुड़ रहा है

‘सैयारा’ की सफलता के बाद अहान पांडे का नाम मॉडल और एक्ट्रेस श्रुति चौहान के साथ जोड़ा जा रहा है। दरअसल, फिल्म की सफलता के बाद श्रुति चौहान ने एक पोस्ट शेयर की, जिसने सभी का ध्यान खींच लिया। इस पोस्ट में श्रुति ने अनित पडडा और मोहित सूरी की जमकर तारीफ की, लेकिन अहान पांडे के लिए लिखी गई उनकी लाइन ने दोनों के रिलेशनशिप की चर्चाओं को हवा दे दी। पोस्ट में श्रुति ने लिखा, “उस लड़के के लिए जिसने इस पल का सपना हमेशा देखा। जिसने तब भी विश्वास रखा जब किसी ने नहीं रखा। जिसने इस एक पल के लिए सब कुछ दे दिया। जो इस जगह का सबसे ज्यादा हकदार है। यह स्टेज तुम्हारा है अहान। मैं तुमसे बहुत प्यार करती हूं, तुम पर गर्व है। बस दुआ कर रही हूं कि तुम्हें ऐसे कई मौके मिले। अब दुनिया तुम्हारी काबिलियत देखेगी।”

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Chauhan (@callmeshruts)

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Shruti Chauhan (@callmeshruts)

क्या सच में अहान पांडे कर रहे हैं श्रुति चौहान को डेट?

श्रुति के इस पोस्ट के बाद सोशल मीडिया पर दोनों के रिश्ते की अफवाहें तेज हो गईं। फैंस दोनों के इंस्टाग्राम पोस्ट खंगाल कर पता लगाने में लगे हैं कि दोनों सच में एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं या नहीं। हालांकि इंडिया टुडे की रिपोर्ट के मुताबिक, अहान पांडे और श्रुति चौहान के बीच डेटिंग की खबरें सिर्फ अफवाह हैं। सूत्रों के मुताबिक, दोनों के बीच किसी भी तरह का रिलेशनशिप नहीं है और श्रुति ने यह पोस्ट सिर्फ अहान को सपोर्ट करने के लिए किया था। अहान और श्रुति ने इस विषय पर सार्वजनिक रूप से कोई बयान नहीं दिया है।

कौन हैं श्रुति चौहान?

श्रुति चौहान जयपुर की रहने वाली 28 वर्षीय एक्ट्रेस और मॉडल हैं। उन्होंने ज्योति विद्यापीठ कॉलेज से आर्ट्स में पढ़ाई की है। उन्होंने जुबिन नौटियाल के म्यूजिक वीडियो ‘हद से’ में काम किया है और जोया अख्तर की फिल्म ‘गली बॉय’ में ‘माया’ का किरदार निभाया था। इंस्टाग्राम पर भी श्रुति काफी मशहूर हैं और उनके 226K से ज्यादा फॉलोअर्स हैं। सोशल मीडिया पर उनकी कई ग्लैमरस और स्टाइलिश तस्वीरें मौजूद हैं, जिनमें उनका अंदाज और खूबसूरती फैंस को काफी पसंद आती है। श्रुति को इंस्टाग्राम पर आलया एफ, अनन्या पांडे, अलीज़ेह अग्निहोत्री, सुहाना खान, नव्या नवेली नंदा, रणवीर सिंह, ईशान खट्टर और पलक तिवारी जैसे कई सितारे भी फॉलो करते हैं। श्रुति की बढ़ती लोकप्रियता और अहान पांडे के साथ उनका नाम जुड़ना, दोनों को सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button