व्यापार

US steel tariff on India: अमेरिका की टैरिफ चोट से हिल गए स्टील बाजार क्या भारत बनेगा सस्ते माल का नया अड्डा

US steel tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 देशों पर टैरिफ लगाया है जिसमें भारत पर 26 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है इससे भारतीय स्टील कंपनियां हैरान हैं और इस फैसले का असर समझने की कोशिश कर रही हैं टाटा स्टील और जिंदल स्टील जैसे बड़े ग्रुप इस पर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं

सस्ते आयात बढ़ने का खतरा

स्टील इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि अमेरिका के इस कदम से वैश्विक व्यापार में हलचल मच सकती है और भारत जैसे बाजारों की ओर रुख हो सकता है इससे भारत में सस्ती स्टील का आयात बढ़ सकता है जिससे घरेलू कंपनियों को नुकसान हो सकता है

भारतीय बाजार में घुस सकती हैं विदेशी कंपनियां

बिगमिंट कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका ने 2024 में चीन यूरोपीय संघ जापान वियतनाम और दक्षिण कोरिया से सबसे ज्यादा स्टील खरीदी थी अब जब इन देशों को अमेरिका में दिक्कत होगी तो ये कंपनियां भारत में अपना माल भेज सकती हैं

US steel tariff on India: अमेरिका की टैरिफ चोट से हिल गए स्टील बाजार क्या भारत बनेगा सस्ते माल का नया अड्डा

भारत से निर्यात पर ज्यादा असर नहीं

सेल के चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश का मानना है कि भारत से अमेरिका को स्टील का निर्यात जारी रहेगा क्योंकि अमेरिका वो स्टील अभी खुद नहीं बना पाता जो भारत से जाता है इस वजह से भारतीय कंपनियों को निर्यात में फिलहाल बड़ी रुकावट की आशंका नहीं है

डंपिंग का डर फिर भी बना हुआ है

उद्योग विशेषज्ञ हृदय मोहन ने आगाह किया है कि चीन जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश अब भारत में सस्ती स्टील की डंपिंग कर सकते हैं क्योंकि यूरोपीय देशों के लिए अमेरिका को निर्यात अब मुमकिन नहीं रह गया है और वे भारत को निशाना बना सकते हैं

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button