US steel tariff on India: अमेरिका की टैरिफ चोट से हिल गए स्टील बाजार क्या भारत बनेगा सस्ते माल का नया अड्डा

US steel tariff on India: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 60 देशों पर टैरिफ लगाया है जिसमें भारत पर 26 प्रतिशत शुल्क लगाया गया है इससे भारतीय स्टील कंपनियां हैरान हैं और इस फैसले का असर समझने की कोशिश कर रही हैं टाटा स्टील और जिंदल स्टील जैसे बड़े ग्रुप इस पर अभी कुछ बोलने से बच रहे हैं
सस्ते आयात बढ़ने का खतरा
स्टील इंडस्ट्री के जानकारों का मानना है कि अमेरिका के इस कदम से वैश्विक व्यापार में हलचल मच सकती है और भारत जैसे बाजारों की ओर रुख हो सकता है इससे भारत में सस्ती स्टील का आयात बढ़ सकता है जिससे घरेलू कंपनियों को नुकसान हो सकता है
भारतीय बाजार में घुस सकती हैं विदेशी कंपनियां
बिगमिंट कंपनी के आंकड़ों के मुताबिक अमेरिका ने 2024 में चीन यूरोपीय संघ जापान वियतनाम और दक्षिण कोरिया से सबसे ज्यादा स्टील खरीदी थी अब जब इन देशों को अमेरिका में दिक्कत होगी तो ये कंपनियां भारत में अपना माल भेज सकती हैं
भारत से निर्यात पर ज्यादा असर नहीं
सेल के चेयरमैन अमरेन्दु प्रकाश का मानना है कि भारत से अमेरिका को स्टील का निर्यात जारी रहेगा क्योंकि अमेरिका वो स्टील अभी खुद नहीं बना पाता जो भारत से जाता है इस वजह से भारतीय कंपनियों को निर्यात में फिलहाल बड़ी रुकावट की आशंका नहीं है
डंपिंग का डर फिर भी बना हुआ है
उद्योग विशेषज्ञ हृदय मोहन ने आगाह किया है कि चीन जापान और दक्षिण कोरिया जैसे देश अब भारत में सस्ती स्टील की डंपिंग कर सकते हैं क्योंकि यूरोपीय देशों के लिए अमेरिका को निर्यात अब मुमकिन नहीं रह गया है और वे भारत को निशाना बना सकते हैं