मनोरंजन

सुपरहिट फिल्मों की क्वीन बनी ये एक्ट्रेस, शादी के बाद अचानक हुई फिल्मी दुनिया से गायब!

दोस्तों कभी-कभी फिल्मी दुनिया में कुछ चेहरे ऐसे आते हैं जो आते ही दिलों पर छा जाते हैं। ऐसी ही एक अभिनेत्री थीं असिन थोट्टूमकल। साउथ की इस खूबसूरत अदाकारा ने अपनी सादगी और अभिनय से दर्शकों को दीवाना बना दिया था। असिन ने साउथ फिल्मों में शानदार शुरुआत करने के बाद बॉलीवुड में कदम रखा और अपने पहले ही हिंदी फिल्म ‘गजनी’ से सबका दिल जीत लिया।

मेहनत और प्रतिभा की मिसाल

असिन ने सिर्फ 15 साल की उम्र में अपने करियर की शुरुआत की थी। उन्होंने 2001 में मलयालम फिल्म ‘नरेन्द्रन मकन जयकन्थन वाका’ से अभिनय की दुनिया में कदम रखा। इसके बाद उन्होंने तेलुगु और तमिल फिल्मों में भी काम किया। उनके अभिनय में एक खास आत्मविश्वास झलकता था। 2008 में आमिर खान के साथ आई फिल्म ‘गजनी’ ने उन्हें रातोंरात सुपरस्टार बना दिया।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Asin Thottumkal (@simply.asin)

हिट फिल्मों की लिस्ट में नाम दर्ज

असिन बॉलीवुड की उन चुनिंदा अभिनेत्रियों में से एक हैं जिन्होंने अपने करियर में एक भी फ्लॉप फिल्म नहीं दी। उन्होंने सलमान खान के साथ ‘रेडी’ और अक्षय कुमार के साथ ‘हाउसफुल 2’, ‘खिलाड़ी 786’ और ‘बोल बच्चन’ जैसी कई सुपरहिट फिल्मों में काम किया। उनकी हर फिल्म में उनकी मुस्कान और सरलता ने दर्शकों के दिलों में खास जगह बनाई।

अचानक फिल्मों से दूरी क्यों?

साल 2016 में असिन ने अपने जीवन का सबसे बड़ा फैसला लिया। उन्होंने माइक्रोमैक्स कंपनी के सह-संस्थापक राहुल शर्मा से शादी कर ली। इस शादी की वजह से उन्होंने फिल्मी दुनिया को अलविदा कह दिया। दिलचस्प बात यह है कि अक्षय कुमार ने ही असिन और राहुल की मुलाकात करवाई थी। शादी के बाद असिन ने पूरी तरह परिवार को समय देना शुरू किया और इंडस्ट्री से दूरी बना ली।

अब कहां हैं असिन?

आज असिन फिल्मों से दूर एक शांत और सुकून भरा जीवन जी रही हैं। उनकी एक प्यारी बेटी आरिन शर्मा है जो 2017 में पैदा हुई थी। असिन अब सोशल मीडिया पर भी बहुत कम नजर आती हैं लेकिन जब भी उनकी पुरानी फिल्में टीवी पर आती हैं तो फैंस आज भी उन्हें उतना ही याद करते हैं जितना पहले किया करते थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button