इंग्लैंड में टूटी हार की जंजीर! राधा यादव की घातक गेंदबाज़ी, भारत ने रच दिया नया इतिहास

भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में इतिहास रचते हुए चौथे टी20 मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की है। यह मैच मैनचेस्टर के ओल्ड ट्रैफर्ड मैदान पर खेला गया जहां टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 6 विकेट से हराकर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 की अजेय बढ़त बना ली। इंग्लैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में केवल 126 रन बनाए और भारतीय बल्लेबाजों ने 17 ओवर में ही लक्ष्य हासिल कर लिया।
राधा यादव की गेंदबाज़ी ने तोड़ा इंग्लैंड का हौसला
इस जीत की सबसे बड़ी हीरो बनीं राधा यादव जिन्हें ‘प्लेयर ऑफ द मैच’ चुना गया। उन्होंने अपने चार ओवर के स्पेल में सिर्फ 15 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट झटके और इंग्लैंड की पारी को धीमा कर दिया। उनकी सटीक लाइन लेंथ और टाइट गेंदबाज़ी ने इंग्लिश बल्लेबाज़ों को खुलकर खेलने का कोई मौका नहीं दिया। राधा की इस परफॉर्मेंस ने भारत की जीत की नींव रखी।
स्मृति, शेफाली और जेमिमा की शानदार बल्लेबाज़ी
भारतीय टीम ने लक्ष्य का पीछा करते हुए संयम से खेल दिखाया। ओपनर स्मृति मंधाना ने 32 रन बनाए जबकि शेफाली वर्मा ने तेज़ 31 रनों की पारी खेली। इसके बाद जेमिमा रॉड्रिग्स ने 24 रनों की नाबाद पारी खेलते हुए टीम को जीत की ओर पहुंचाया। कप्तान हरमनप्रीत कौर ने भी 26 रन बनाए और टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई।
A strong performance with the ball sets up an India victory and series honours over England in Manchester 👏#ENGvIND 📲 https://t.co/VJG0CxLf3K pic.twitter.com/fHeQqcIvON
— ICC (@ICC) July 9, 2025
इंग्लैंड में पहली बार जीती द्विपक्षीय टी20 सीरीज
इस जीत के साथ भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ पहली बार 3 या उससे अधिक मैचों की द्विपक्षीय टी20 सीरीज अपने नाम की है। इससे पहले खेले गए छह टी20 सीरीज में भारत को हर बार हार का सामना करना पड़ा था। यह जीत भारत की महिला क्रिकेट के इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है और इंग्लैंड की धरती पर मिली इस उपलब्धि ने पूरी टीम का मनोबल बढ़ा दिया है।
अब नज़रें पांचवें टी20 और वनडे सीरीज पर
अब भारत की निगाहें 12 जुलाई को होने वाले अंतिम टी20 मुकाबले पर हैं जो बर्मिंघम के एजबेस्टन में खेला जाएगा। टीम इंडिया इस सीरीज को 4-1 से जीतकर इसे और खास बनाना चाहेगी। इसके बाद भारत और इंग्लैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज शुरू होगी जिसकी शुरुआत 16 जुलाई को साउथहैम्पटन में होगी। भारतीय टीम अपनी बेहतरीन फॉर्म को वनडे सीरीज में भी बरकरार रखना चाहेगी।