खेल

DPL 2025 का सबसे बड़ा बवाल! नितीश और दिग्वेश बीच मैदान में भिड़े, हाथापाई से बाल-बाल बचा मैच

दिल्ली प्रीमियर लीग 2025 का रोमांच अपने चरम पर है। एलीमिनेटर मुकाबले में वेस्ट दिल्ली लायंस ने साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स को 7 विकेट से हराकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया। इस जीत के हीरो कप्तान नितीश राणा रहे जिन्होंने अकेले दम पर मैच का पासा पलट दिया।

नितीश राणा और दिग्वेश राठी में टकराव

मुकाबले के दौरान एक पल ऐसा भी आया जब मैदान पर तनाव देखने को मिला। गेंदबाज दिग्वेश राठी रनअप लेकर आए लेकिन गेंद नहीं डाली। इस पर नितीश राणा नाराज़ हो गए। अगली ही गेंद पर राणा ने छक्का जड़कर जवाब दिया। लेकिन बात यहीं खत्म नहीं हुई और दोनों खिलाड़ियों में तीखी बहस हो गई। साथी खिलाड़ियों को बीच-बचाव करना पड़ा।

साउथ दिल्ली की मजबूत शुरुआत

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने 201 रनों का बड़ा स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए तेजस्वी दहिया ने सबसे ज्यादा 60 रनों की पारी खेली। उस समय लग रहा था कि यह लक्ष्य वेस्ट दिल्ली लायंस के लिए मुश्किल साबित होगा।

राणा की धमाकेदार पारी

लक्ष्य का पीछा करने उतरी वेस्ट दिल्ली लायंस की शुरुआत खराब रही। अंकित कुमार और आयुष दोसेजा जल्दी आउट हो गए। ऐसे में कप्तान नितीश राणा क्रीज़ पर आए और उन्होंने धुआंधार बल्लेबाजी करते हुए 55 गेंदों में 134 रन ठोक डाले। उनकी पारी में 8 चौके और 15 लंबे छक्के शामिल थे।

जीत और प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब

नितीश राणा की पारी की बदौलत वेस्ट दिल्ली लायंस ने यह मुकाबला 7 विकेट से जीत लिया। उनकी कप्तानी और बल्लेबाजी ने मैच का पूरा रूख बदल दिया। शानदार प्रदर्शन के लिए राणा को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। अब टीम सेमीफाइनल में जगह बना चुकी है और उनका आत्मविश्वास चरम पर है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button