स्टोक्स की तूफानी पारी और गेंदबाज़ी पर फिरा पानी, जडेजा-सुंदर की जोड़ी ने दिलाई राहत

भारत और इंग्लैंड के बीच चल रही टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला रोमांचक मोड़ पर खत्म हुआ, लेकिन परिणाम नहीं निकल सका। यह टेस्ट ड्रॉ रहा। इंग्लैंड ने जीत के लिए भरपूर कोशिश की, लेकिन रविंद्र जडेजा और वॉशिंगटन सुंदर की शानदार शतकीय पारियों ने इंग्लैंड के मंसूबों पर पानी फेर दिया। हालांकि इस मुकाबले में इंग्लैंड के कप्तान बेन स्टोक्स ने बल्ले और गेंद दोनों से कमाल किया। उन्होंने पहले गेंदबाजी में 5 विकेट झटके और फिर पहली पारी में 141 रनों की शानदार शतकीय पारी खेली, जिसमें 11 चौके और 3 छक्के शामिल थे। इसी ऑलराउंड प्रदर्शन के लिए उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” चुना गया।
बेन स्टोक्स ने रचा इतिहास, इयान बॉथम की बराबरी की
इस मुकाबले में “प्लेयर ऑफ द मैच” बनते ही बेन स्टोक्स ने एक खास उपलब्धि अपने नाम कर ली है। यह टेस्ट करियर में उनका 12वां “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड था। इसके साथ ही उन्होंने इंग्लैंड के दिग्गज खिलाड़ी इयान बॉथम की बराबरी कर ली है, जिन्होंने अपने टेस्ट करियर में 12 बार यह खिताब जीता था। अब स्टोक्स इंग्लैंड के लिए टेस्ट में संयुक्त रूप से दूसरे सबसे ज्यादा बार “प्लेयर ऑफ द मैच” बनने वाले खिलाड़ी बन गए हैं। उनसे आगे अब सिर्फ जो रूट हैं, जिनके नाम 13 अवॉर्ड दर्ज हैं। स्टोक्स का अगला लक्ष्य रूट के रिकॉर्ड की बराबरी करना है।
इंग्लैंड के लिए टेस्ट में सर्वाधिक POTM जीतने वाले खिलाड़ी
बेन स्टोक्स के नाम अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में अब तक कुल 21 बार “प्लेयर ऑफ द मैच” अवॉर्ड है। टेस्ट में यह आंकड़ा 12 तक पहुंच चुका है। इंग्लैंड के लिए टेस्ट क्रिकेट में सबसे ज्यादा बार POTM जीतने वाले खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
- 13 – जो रूट
- 12 – बेन स्टोक्स
- 12 – इयान बॉथम
- 10 – केविन पीटरसन
- 10 – स्टुअर्ट ब्रॉड
यह आंकड़े इस बात का प्रमाण हैं कि बेन स्टोक्स सिर्फ अपने दौर के ही नहीं, बल्कि इंग्लैंड क्रिकेट के इतिहास के सबसे प्रभावशाली ऑलराउंडरों में शामिल हो चुके हैं।
7000 टेस्ट रन और 200 विकेट का अनोखा कीर्तिमान
भले ही स्टोक्स की टीम मैनचेस्टर टेस्ट जीतने में नाकाम रही, लेकिन उन्होंने इस मुकाबले में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में अपने 7000 रन पूरे कर लिए। इसके साथ ही वे दुनिया के सिर्फ तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं, जिन्होंने टेस्ट में 7000 से ज्यादा रन बनाने के साथ-साथ 200 से अधिक विकेट भी झटके हैं। इससे पहले यह कारनामा सिर्फ वेस्टइंडीज के महान खिलाड़ी गैरी सोबर्स और साउथ अफ्रीका के जैक्स कैलिस ही कर सके हैं। स्टोक्स ने अब तक 115 टेस्ट मैचों की 206 पारियों में 7032 रन बनाए हैं और 230 विकेट लिए हैं। यह रिकॉर्ड उन्हें एक संपूर्ण ऑलराउंडर के रूप में स्थापित करता है।