Simar Bhatia and Agastya Nanda: अक्षय कुमार की भांजी संग पहुंचे अगस्त्य नंदा, सोशल मीडिया पर छाया वीडियो

Simar Bhatia and Agastya Nanda: अमिताभ बच्चन और जया बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा फिर चर्चा में आ गए हैं। इस बार वजह बनी उनकी शानदार एंट्री मुंबई में हुए मैडॉक फिल्म्स के 20वीं सालगिरह के इवेंट में। अक्सर सुहाना खान के साथ देखे जाने वाले अगस्त्य इस बार किसी और के साथ नजर आए।
इस बार साथ दिखीं सिमर भाटिया
इस पार्टी में अगस्त्य के साथ नजर आईं अक्षय कुमार की भतीजी सिमर भाटिया। दोनों ने रेड कार्पेट पर एक साथ पोज भी किया और कैमरों के सामने बड़ी सहजता से पेश आए। अगस्त्य ने पहले सिमर के साथ फोटो क्लिक करवाई और फिर उन्हें अकेले पोज करने का मौका भी दिया।
View this post on Instagram
फैशन और स्टाइल में छाए दोनों सितारे
अगस्त्य नंदा डार्क ब्लू आउटफिट में काफी हैंडसम और डैशिंग लगे जबकि सिमर ने एनिमेटेड ड्रैगन थीम वाली ब्लैक शिमरी ड्रेस पहनी थी जिसमें वो काफी ग्लैमरस नजर आईं। दोनों की स्टाइलिश एंट्री ने सोशल मीडिया पर खूब ध्यान खींचा।
साथ में फिल्म में कर रहे हैं काम
बताया जा रहा है कि सिमर भाटिया और अगस्त्य नंदा श्रीराम राघवन की आने वाली फिल्म ’21’ में एक साथ डेब्यू कर रहे हैं। ऐसे में दोनों की साथ में मौजूदगी को प्रोफेशनल माना जा रहा है। हालांकि दोनों की कैमिस्ट्री ने लोगों के बीच चर्चा जरूर पैदा कर दी है।
सुहाना-अगस्त्य की जोड़ी पर अभी भी सस्पेंस
सुहाना और अगस्त्य को लेकर लंबे समय से अफवाहें हैं कि दोनों एक-दूसरे को डेट कर रहे हैं। दोनों को कई बार डिनर, फैमिली फंक्शन और इवेंट्स में साथ देखा गया है लेकिन उन्होंने अभी तक रिश्ते पर कोई खुलासा नहीं किया है।