Manasi Ghosh: जिस लड़की ने उठाई घर की जिम्मेदारी उसी ने उठाई Indian Idol की ट्रॉफी कौन है ये कोलकाता की साधारण सी दिखने वाली लड़की

Manasi Ghosh: Indian Idol 15 का ग्रैंड फिनाले 6 अप्रैल 2025 को हुआ जिसमें मंसी घोष को विनर घोषित किया गया मंसी को ट्रॉफी के साथ पच्चीस लाख रुपये और एक कार इनाम में मिली फिनाले में कई सेलिब्रिटी मौजूद रहे और मंसी ने बाकी फाइनलिस्ट को पीछे छोड़ते हुए खिताब जीता
कोलकाता की लड़की ने देशभर का दिल जीता
मंसी घोष कोलकाता की रहने वाली हैं और बचपन से ही उन्हें गाने का शौक था मंसी की उम्र 24 साल है और उन्होंने इंग्लिश में ग्रेजुएशन किया है वह पहले भी एक रियलिटी शो में हिस्सा ले चुकी हैं और अब इंडियन आइडल की ट्रॉफी जीतकर चर्चा में हैं
View this post on Instagram
पहले शो में रनर अप रही थीं मंसी
इंडियन आइडल से पहले मंसी ‘सुपरस्टार सिंगर सीजन 3’ में भी नजर आ चुकी हैं जहां वह फर्स्ट रनर अप बनी थीं उनकी एनर्जेटिक और दिल छू लेने वाली परफॉर्मेंस ने सभी का दिल जीत लिया मंसी ने छोटी उम्र में ही घर की जिम्मेदारी संभाल ली थी और अपने माता-पिता को घर दिलाने का वादा किया है
गाने के साथ डांस में भी माहिर हैं मंसी
मंसी को बचपन से डांस का भी शौक रहा है और उन्होंने डांस की क्लास भी ली थी लेकिन फिर उन्होंने गाने को ही अपना करियर बनाने का फैसला लिया और अब अपनी मेहनत से इंडियन आइडल 15 की विनर बन गई हैं उन्होंने बॉलीवुड में भी एंट्री कर ली है और एक गाना शान के साथ रिकॉर्ड कर चुकी हैं
फिनाले में जीता सभी का दिल
फिनाले में मंसी घोष शुबोजीत चक्रवर्ती और स्नेहा शंकर के साथ टॉप थ्री में थीं सभी ने बेहतरीन गाया लेकिन मंसी ने ट्रॉफी अपने नाम की जीत के बाद वह भावुक हो गईं और अपने परिवार को स्टेज पर बुलाया जजों ने उनकी तारीफ की और उन्हें आशीर्वाद भी दिया