शुभमन गिल बने नॉर्थ जोन के कप्तान, इंग्लैंड दौरे की सफलता के बाद मिला बड़ा जिम्मा

इंग्लैंड दौरे पर शानदार प्रदर्शन और कप्तानी के बाद टीम इंडिया के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल को अब घरेलू क्रिकेट में भी बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है। गिल को आगामी दलीप ट्रॉफी के लिए नॉर्थ जोन टीम का कप्तान बनाया गया है। इंग्लैंड दौरे पर गिल की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2-2 से सीरीज ड्रॉ की थी और उन्होंने बल्ले से भी शानदार प्रदर्शन करते हुए खुद को एक भरोसेमंद कप्तान और बल्लेबाज के रूप में साबित किया। ऐसे में चयनकर्ताओं ने उन्हें घरेलू स्तर पर भी नेतृत्व की कमान सौंपने का फैसला किया।
28 अगस्त से होगी दलीप ट्रॉफी की शुरुआत
दलीप ट्रॉफी के आगामी सीजन की शुरुआत 28 अगस्त से होने जा रही है, जिसमें छह जोनल टीमें हिस्सा लेंगी – उत्तर, दक्षिण, पूर्व, पश्चिम, सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट जोन। टूर्नामेंट में दोनों सेमीफाइनल मुकाबले 4 सितंबर को खेले जाएंगे, जबकि फाइनल मैच 11 सितंबर को होगा। दक्षिण जोन इस प्रतियोगिता की डिफेंडिंग चैंपियन है। फिलहाल नॉर्थ जोन, ईस्ट जोन, वेस्ट जोन और साउथ जोन की टीमों ने अपने कप्तान घोषित कर दिए हैं। सेंट्रल और नॉर्थ-ईस्ट जोन की टीमें अभी घोषित होनी बाकी हैं।
🚨 CAPTAIN SHUBMAN GILL IN DULEEP TROPHY 🚨
– Shubman Gill is likely to lead the North Zone in the Duleep Trophy. [Vipul Kashyap from ANI] pic.twitter.com/jnNRuCLqZK
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 7, 2025
इंग्लैंड दौरे पर गिल ने दिखाया दम
शुभमन गिल की कप्तानी में भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ एंडरसन-तेंदुलकर ट्रॉफी की पांच टेस्ट मैचों की सीरीज 2-2 से ड्रॉ की। इस सीरीज को ऐतिहासिक माना जा रहा है क्योंकि इसमें भारतीय टीम ने 25 पुराने बल्लेबाजी रिकॉर्ड्स तोड़े। गिल ने इस सीरीज में 754 रन बनाए, जिसमें चार शतक और एक दोहरा शतक शामिल रहा। उनका बल्लेबाजी औसत 75.40 का रहा, जो किसी युवा कप्तान के लिए बेहद प्रभावशाली है। उन्होंने भारत के दिग्गज बल्लेबाज सुनील गावस्कर के रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया, जिन्होंने एक टेस्ट सीरीज में 723 रन बनाए थे।
डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड से सिर्फ एक कदम पीछे
गिल अब टेस्ट क्रिकेट इतिहास में एक सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले कप्तानों की सूची में दूसरे नंबर पर आ गए हैं। पहले स्थान पर हैं ऑस्ट्रेलिया के महान बल्लेबाज सर डॉन ब्रैडमैन, जिन्होंने एक पांच टेस्ट मैचों की सीरीज में कप्तान के रूप में 810 रन बनाए थे। शुभमन गिल ने भारतीय टेस्ट टीम की कमान उस समय संभाली जब रोहित शर्मा और विराट कोहली जैसे सीनियर खिलाड़ी टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले चुके थे। ऐसे में गिल को “प्रिंस” कहकर बुलाया जाने लगा है, जो भारतीय क्रिकेट के भविष्य की एक नई तस्वीर पेश करता है।