Shefali Jariwala Death: क्या फ्रिज का खाना बना शेफाली की मौत की वजह? जानिए पति पराग त्यागी का चौंकाने वाला बयान

Shefali Jariwala Death: 27 जून की रात फिल्म और टीवी इंडस्ट्री के लिए बेहद दर्दनाक रही। ‘कांटा लगा गर्ल’ के नाम से मशहूर शेफाली जरीवाला का 42 वर्ष की उम्र में अचानक निधन हो गया। इस खबर ने उनके चाहने वालों को गहरा सदमा दिया। शेफाली की मौत की खबर आते ही पुलिस और फॉरेंसिक टीम रात में ही उनके घर पहुंच गई। उनका शव तुरंत कूपर अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। किसी को अंदाज़ा भी नहीं था कि इतनी चंचल और ऊर्जावान दिखने वाली शेफाली अचानक इस तरह दुनिया छोड़ देंगी।
हर मिनट की कहानी
घटना की रात के हर पल की जानकारी अब सामने आ चुकी है। रात 9 बजकर 45 मिनट पर शेफाली के पति और एक्टर पराग त्यागी बाइक से घर पहुंचे। आधे घंटे बाद यानी 10:15 पर उनकी कार बिल्डिंग से बाहर गई। 10:30 बजे शेफाली को बेलव्यू अस्पताल ले जाया गया जहां 11 बजे डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। 11:15 पर उनका शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया और रात 1:30 बजे पुलिस और फॉरेंसिक टीम उनके घर पहुंची। इस घटनाक्रम ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं कि आखिर सब कुछ इतनी तेजी से कैसे हुआ।
कार्डियक अरेस्ट या कुछ और?
शेफाली की एक करीबी दोस्त का कहना है कि उन्हें कार्डियक अरेस्ट आया था। लेकिन पुलिस की शुरुआती जांच में ये बात सामने आई कि उनकी मौत का कारण लो ब्लड प्रेशर था। वहीं पराग त्यागी का बयान भी काफी हैरान करने वाला रहा। उन्होंने पुलिस को बताया कि शेफाली ने उपवास रखा था और पूजा के बाद उन्होंने फ्रिज में रखा खाना खाया था जिसके बाद वो अचानक बेहोश हो गईं। पराग ने यह भी बताया कि घर में सत्यनारायण की कथा रखी गई थी जिसमें उनके माता-पिता भी शामिल हुए थे।
View this post on Instagram
अंतिम विदाई और परिजनों की स्थिति
28 जून को मुंबई के ओशिवारा श्मशान घाट में शेफाली का अंतिम संस्कार किया गया। उनके परिवार और करीबी दोस्तों की आंखों में आंसू थे और हर चेहरा स्तब्ध था। 29 जून को पराग त्यागी और उनके परिवार ने शेफाली की अस्थियों का विसर्जन किया। यह क्षण उनके लिए बेहद भावुक और असहनीय रहा। कई फैंस और सेलिब्रिटी ने सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि दी और बताया कि शेफाली हमेशा एक मुस्कान के साथ याद की जाएंगी।
अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर
इस केस में अब सबकी निगाहें पोस्टमार्टम रिपोर्ट पर टिकी हैं जो सोमवार को आने वाली है। यह रिपोर्ट तय करेगी कि शेफाली की मौत वाकई में कार्डियक अरेस्ट या लो बीपी से हुई थी या फिर कोई और वजह सामने आती है। पुलिस ने साफ किया है कि अभी तक किसी भी तरह की साजिश या संदिग्ध हालात नहीं मिले हैं लेकिन रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति पूरी तरह स्पष्ट होगी। फैंस को अब सच का इंतजार है।