मनोरंजन

कैप्टेंसी टास्क में मची तबाही! झगड़ा, धक्का-मुक्की और इंजरी ने हिला दिया पूरा बिग बॉस 19 हाउस

सलमान खान के रियलिटी शो बिग बॉस 19 का माहौल इस हफ्ते और भी गरमाता जा रहा है। कंटेस्टेंट्स दर्शकों का ध्यान खींचने के लिए कभी अपनी राय, तो कभी लव-एंगल और झगड़ों का सहारा ले रहे हैं। ताज़ा प्रोमो में दिखाया गया कि इस हफ्ते हुए कैप्टेंसी टास्क के दौरान घर में जबरदस्त बहस, धक्का-मुक्की और चोट की घटना हुई, जिसने सभी को हैरान कर दिया। पिछले हफ्ते कुनीका सदानंद को कैप्टन बनने का मौका मिला था, लेकिन घरवालों के विरोध और दबाव के चलते उन्होंने खुद ही कैप्टेंसी छोड़ दी थी।

कैप्टेंसी टास्क में लगी चोट

इस हफ्ते का नया कैप्टेंसी टास्क ऐसा था, जिसमें सभी कंटेस्टेंट्स को दौड़कर एक स्पेशल मशीन तक पहुंचना था। जो भी सबसे पहले मशीन तक पहुंचेगा, वही घर का नया कैप्टन बन जाएगा। टास्क शुरू होते ही सभी कंटेस्टेंट्स दौड़ पड़े। इसी दौरान अभिषेक बाजाज ने जोर से मृदुल तिवारी को धक्का दे दिया, जिससे वह गिर गए और उनकी नाक व होंठ पर चोट लग गई। मृदुल तुरंत लिविंग रूम में फर्स्ट एड के लिए भागे। इस घटना के बाद घर का माहौल पूरी तरह से बिगड़ गया। वहीं, पहले से गंभीर नज़र आ रहे बसीर अली इस हादसे के बाद भड़क उठे और अभिषेक पर गलत दिशा में दौड़ने और बाकी कंटेस्टेंट्स को चोट पहुंचाने का आरोप लगाया।

https://twitter.com/i/status/1963311394104721432

बसीर और अभिषेक में गरमागरम बहस

घटना के बाद बसीर और अभिषेक के बीच जमकर बहस हुई। बसीर ने अभिषेक के एग्रेसिव रवैये पर सवाल उठाए, जबकि अभिषेक ने अपनी गलती मानने से इनकार कर दिया और लगातार खुद को डिफेंड करते रहे। मृदुल को लगी चोट ने इस मामले को और गंभीर बना दिया है। शो के नियमों के मुताबिक, किसी भी तरह की फिजिकल वायलेंस पर जीरो टॉलरेंस है। अगर कोई कंटेस्टेंट जानबूझकर किसी को चोट पहुंचाता है, तो उसे शो से बाहर किया जा सकता है या कड़ी सज़ा मिल सकती है। अब दर्शकों की नज़रें इस बात पर टिकी हैं कि बिग बॉस इस घटना पर क्या एक्शन लेंगे।

नॉमिनेशन और हॉट माहौल

इस हफ्ते घर से बाहर जाने के लिए पांच कंटेस्टेंट्स नॉमिनेट हुए हैं – तान्या मित्तल, मृदुल तिवारी, आवाज़ दरबार, कुनीका सदानंद और अमाल मलिक। इनमें से किसी एक का सफर इस हफ्ते खत्म हो सकता है। वहीं, शो का माहौल लगातार गरमाता जा रहा है। हाल ही में प्रणीत मोरे और ज़ीशान क़ादरी की बहस भी खूब सुर्खियों में रही, जिसमें ज़ीशान को ‘केरोसीन’ तक कह दिया गया था। अब देखने वाली बात होगी कि मृदुल की चोट के लिए जिम्मेदार किसे ठहराया जाएगा और क्या अभिषेक बाजाज को इस पर सज़ा मिलेगी। इतना तय है कि आने वाला एपिसोड दर्शकों के लिए हाई वोल्टेज ड्रामा लेकर आएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button