Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: मुंबई के गेंदबाजों ने राजस्थान के बल्लेबाजों को कैसे किया चित? जानिए मैच का असली मोड़

Rajasthan Royals vs Mumbai Indians: मुंबई इंडियंस ने राजस्थान रॉयल्स को 100 रन से हराकर अपनी ताकत का परिचय दिया। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 217 रन बनाये और फिर राजस्थान के बल्लेबाजों को 20 ओवर भी नहीं खेलने दिया। मुंबई का खेल सभी क्षेत्रों में शानदार था और एक तरफा जीत मिली।
मुंबई का बड़ाई शतक और जबरदस्त साझेदारी
मुंबई की बल्लेबाजी में रोहित शर्मा और रयान रिकेल्टन की जोड़ी ने कमाल कर दिया। दोनों ने पहले विकेट के लिए 116 रन जोड़ें। रिकेल्टन ने 38 गेंदों पर 61 रन बनाए, जबकि रोहित ने 36 गेंदों में 53 रन बनाये। उनके बाद सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या ने भी शानदार पारी खेली।
बुमराह-बोल्ट और कर्न ने रॉयल्स की उम्मीदें तोड़ी
राजस्थान रॉयल्स को उम्मीद थी कि वे गुजरात टाइटन्स की तरह मुंबई को मात दे पाएंगे, लेकिन बुमराह और बोल्ट ने उनकी उम्मीदों पर पानी फेर दिया। बोल्ट ने यशस्वी जायसवाल और नितीश राणा को आउट किया। फिर बुमराह ने राजस्थान के कप्तान रियान पराग को पवेलियन भेज दिया।
BOULT STRIKES BACK! 💥
After getting hit for a couple of sixes, #TrentBoult has the last laugh as he cleans up the batter with a peach to claim his 300th T20 wicket! 🎯🔥
Watch the LIVE action ➡ https://t.co/QKBMQn9xdI #IPLonJioStar 👉 #RRvMI | LIVE NOW on Star Sports 1,… pic.twitter.com/hnq8C9ms6p
— Star Sports (@StarSportsIndia) May 1, 2025
पावरप्ले में रॉयल्स के 5 विकेट गिरे
राजस्थान रॉयल्स ने पावरप्ले में ही 5 विकेट खो दिए थे। उसके बाद भी उनकी परेशानी खत्म नहीं हुई। हार्दिक पांड्या ने शुबहम दुबे को आउट करके राजस्थान की आखिरी उम्मीद भी तोड़ दी। फिर कर्न शर्मा ने भी रॉयल्स को लगातार झटके दिए और राजस्थान की टीम पूरी तरह से बिखर गई।
राजस्थान की हार और मुंबई का प्लेऑफ की ओर कदम
मुंबई के शानदार गेंदबाजी प्रदर्शन ने राजस्थान रॉयल्स को 117 रन पर समेट दिया। यह हार राजस्थान के लिए आईपीएल 2025 में उनके सफर का अंत साबित हुई। वहीं मुंबई ने इस जीत से प्लेऑफ की ओर एक और कदम बढ़ा लिया और अपने जीत के सिलसिले को जारी रखा।