प्रियंका गांधी ने मनीष तिवारी और शशि थरूर की नाराजगी को किया दूर, तस्वीरें कर रही हैं सब कुछ साफ

कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मनीष तिवारी और शशि थरूर हमेशा से अपनी बेबाक बातों और पार्टी लाइन से हटकर दिए बयान के लिए जाने जाते रहे हैं। तिवारी चंडीगढ़ से सांसद हैं और थरूर केरल के तिरुवनंतपुरम से। हाल ही में दोनों नेताओं की नाराजगी की खबरें सामने आई थीं क्योंकि ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चा के दौरान उन्हें संसद में बोलने का मौका नहीं मिला। इस घटना के बाद राजनीतिक गलियारों में उनके असंतोष की बातें होने लगीं।
प्रियंका गांधी से हुई मुलाकात
हाल ही में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने दोनों नेताओं से मुलाकात की। पहले 29 जुलाई को तिवारी से उनकी मुलाकात का वीडियो सामने आया था और अब शशि थरूर के साथ उनकी तस्वीर भी वायरल हुई है। यह दोनों मुलाकातें संसद परिसर में हुई प्रतीत होती हैं। कांग्रेस में वरिष्ठ नेताओं की नाराजगी को दूर करने और पार्टी में एकजुटता बनाए रखने की जिम्मेदारी प्रियंका गांधी संभाल रही हैं।
VIDEO | Congress MPs Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) and Manish Tewari (@ManishTewari) were seen interacting as they entered Parliament earlier today.#ParliamentSession #monsoonsession2025
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/VttjwJTnEF
— Press Trust of India (@PTI_News) July 29, 2025
तिवारी ने जताई थी बोलने की इच्छा
मनीष तिवारी ने संसद में ऑपरेशन सिंदूर पर बोलने की इच्छा जताई थी। रिपोर्ट्स के अनुसार उन्होंने पार्टी को पत्र भी लिखा था, लेकिन उन्हें बोलने का मौका नहीं मिला। वहीं, शशि थरूर ने भारतीय पोर्ट्स बिल, 2025 पर बोलने की इच्छा जताई थी। कांग्रेस ने थरूर से लोकसभा में बोलने के लिए संपर्क किया था, लेकिन उन्होंने यह प्रस्ताव ठुकरा दिया।
पीएम मोदी का हमला
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कुछ वरिष्ठ कांग्रेस नेताओं को संसद में बोलने की अनुमति नहीं दी गई। उन्होंने थरूर का नाम लिए बिना टिप्पणी की कि विदेशों में भारतीय प्रतिनिधिमंडल द्वारा देश का पक्ष दृढ़ता से प्रस्तुत किया गया, लेकिन कुछ कांग्रेस नेता इस मामले से आहत रहे। इस दौरान शशि थरूर संसद में मुस्कुराते नजर आए।
राजनीतिक माहौल और आगे की स्थिति
ऑपरेशन सिंदूर पर चर्चाओं और नाराज नेताओं की मुलाकातों के बाद कांग्रेस के भीतर सियासी हलचल बढ़ गई है। प्रियंका गांधी की पहल से अब यह देखना दिलचस्प होगा कि तिवारी और थरूर की नाराजगी कम होती है या पार्टी में तनाव जारी रहता है। विपक्ष और सरकार के बीच भी इस मुद्दे को लेकर राजनीतिक बयानबाजी लगातार बढ़ रही है।