मनोरंजन

टीवी से दूर लेकिन सुर्खियों में प्रिया, 60 किलो प्लैंक के बाद अब 75 किलो का नया टारगेट रख सभी को चौंकाया

तारक मेहता का उल्टा चश्मा देखने वाले लगभग हर दर्शक को रिता रिपोर्टर याद है। इस किरदार को निभाकर प्रियाअहूजा राजड़ा ने हर घर में अपनी पहचान बना ली थी। वह 2009 से 2010 तक शो का हिस्सा रहीं और फिर 2013 से 2022 तक अपनी मौजूदगी से दर्शकों का मनोरंजन करती रहीं। शो छोड़ने के बाद स्क्रीन से दूर होने पर भी उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई। आज भी लोग उन्हें रिता रिपोर्टर के रूप में याद करते हैं।

एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज हुआ नाम

लंबे समय बाद प्रिया एक खास वजह से सुर्खियों में आई हैं। हाल ही में उनका नाम एशिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में शामिल किया गया है। उन्होंने वेटेड प्लैंक में नया रिकॉर्ड बनाया है। जिसमें उन्होंने अपनी पीठ पर 60 किलो का वजन रखकर प्लैंक किया। सोशल मीडिया पर शेयर किए अपने वीडियो में उन्होंने बताया कि वे अपने 40वें जन्मदिन पर कुछ अनोखा करना चाहती थीं। इसलिए उन्होंने इस चैलेंज को स्वीकार किया।

माँ बनने और उम्र को लेकर उठी धारणाओं को तोड़ा

प्रिया का कहना है कि लोग अक्सर सोचते हैं कि मां बनने के बाद या 40 की उम्र के बाद कुछ काम करना मुश्किल हो जाता है। लेकिन उन्होंने इस सोच को गलत साबित कर दिया। प्रिया ने सिर्फ एक हफ्ते में 20 किलो से 60 किलो तक वजन उठाने की प्रैक्टिस की और खुद को नया लक्ष्य देने लगीं। अब उनका अगला लक्ष्य महिलाओं की कैटेगरी में 75 किलो वजन के साथ नया रिकॉर्ड बनाना है।

पति का मिला पूरा साथ और मजबूत हौसला

प्रिया ने अपने इस बड़े चैलेंज का पूरा श्रेय अपने पति मलव राजड़ा को दिया है। उन्होंने बताया कि हर सुबह उनके पति बेटे की देखभाल करते थे ताकि वह बिना रुकावट ट्रेनिंग कर सकें। प्रिया ने कहा कि उनके पति और ट्रेनर के सपोर्ट के बिना यह रिकॉर्ड शायद कभी पूरा नहीं हो पाता। शुरुआत में मज़ाक में शुरू हुआ यह चैलेंज अब उनकी जिंदगी का गर्व भरा पल बन चुका है।

अभिनय से दूर लेकिन जीवन में व्यस्त

आजकल प्रिया टीवी की दुनिया से दूर हैं पर सोशल मीडिया पर बेहद सक्रिय रहती हैं। वह न सिर्फ अपनी ग्लैमरस तस्वीरें बल्कि ट्रैवल और लाइफस्टाइल से जुड़ा कंटेंट भी साझा करती हैं। फिटनेस के प्रति उनका जुनून देखते ही बनता है। जिम में वह घंटों पसीना बहाती हैं। इसके अलावा प्रिया एक बिजनेसवुमन भी हैं और अपना खुद का कैफे चलाती हैं जिसमें तरह तरह के स्वादिष्ट व्यंजन मिलते हैं। साथ ही वह एक जिम्मेदार मां की भूमिका भी बखूबी निभा रही हैं और अपने बच्चे की हर छोटी बड़ी जरूरत का ध्यान रखती हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button