IPL 2025: वंदे भारत ट्रेन से दिल्ली पहुंचे IPL के स्टार्स! रेलवे के इस कदम को बताया बेहतरीन

भारतीय रेलवे ने आईपीएल खिलाड़ियों कमेंटेटर्स और सपोर्ट स्टाफ के लिए वंदे भारत स्पेशल ट्रेन चलाई। यह फैसला बीसीसीआई की अपील पर लिया गया। रेलवे ने सभी लोगों को सुरक्षित नई दिल्ली पहुंचाया और बीसीसीआई ने इसके लिए भारतीय रेलवे का धन्यवाद किया है।
जालंधर से दिल्ली पहुंची वंदे भारत स्पेशल
वंदे भारत स्पेशल ट्रेन पठानकोट से रवाना होकर दिल्ली पहुंची। खिलाड़ी और स्टाफ पहले जालंधर तक कार से आए फिर वहां से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली पहुंचे। जम्मू और आसपास के क्षेत्रों में एयरपोर्ट बंद होने के कारण रेलवे ने पांच विशेष ट्रेनें चलाईं।
https://twitter.com/IPL/status/1920879231191351649
आईपीएल ने साझा किया स्पेशल वीडियो
आईपीएल ने एक वीडियो जारी किया जिसमें खिलाड़ी और सपोर्ट स्टाफ वंदे भारत में सफर करते नजर आए। वीडियो में कुलदीप ने अपनी यात्रा का अनुभव साझा किया और भारतीय रेलवे को धन्यवाद दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है।
ड्रोन हमले के कारण रद्द हुआ मैच
पंजाब और दिल्ली के बीच धर्मशाला में हो रहे मैच को गुरुवार को रद्द करना पड़ा। पाकिस्तान की ओर से ड्रोन हमले के चलते जम्मू पठानकोट और उधमपुर में ब्लैकआउट हो गया था। धर्मशाला भी इन शहरों के नजदीक है इस कारण वहां भी अंधेरा हो गया।
#WATCH दिल्ली: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम जालंधर से दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन पहुंची। pic.twitter.com/s9DirYwgEa
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 9, 2025
एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ आईपीएल
भारत पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए आईपीएल को एक हफ्ते के लिए टाल दिया गया है। अब तक 58 मैच खेले जा चुके थे और 16 मैच बाकी थे जिनमें नॉकआउट और लीग दोनों शामिल हैं। इन मुकाबलों की नई तारीख जल्द घोषित की जाएगी।
