खेल

ODI World Cup 2025: South Africa Squad में कौन रहेगा मैच का हीरो? पूरी टीम और रणनीति सामने

ODI वर्ल्ड कप 2025 के लिए साउथ अफ्रीका ने 15 सदस्यीय टीम की घोषणा कर दी है। इस ICC महिला वर्ल्ड कप की शुरुआत 30 सितंबर से होने जा रही है और भारत इस बार मेज़बान है। टूर्नामेंट का पहला मुकाबला भारत और श्रीलंका के बीच गुवाहाटी में खेला जाएगा। वहीं, इस टूर्नामेंट का फाइनल 2 नवंबर को खेला जाएगा।

साउथ अफ्रीका की टीम में बड़े नाम

इस वर्ल्ड कप में साउथ अफ्रीका की टीम लौरा वोलवार्ड्ट की कप्तानी में खेलेगी। टीम में पूर्व कप्तान सुने लूस को भी शामिल किया गया है। इसके अलावा अनुभवी खिलाड़ियों में मरिज़ाने कैप, टैज़मिन ब्रिट्स और क्लो ट्रायॉन को टीम में जगह मिली है। यह खिलाड़ी अनुभव और संतुलन के लिहाज से टीम के लिए महत्वपूर्ण माने जा रहे हैं।

रिटायरमेंट से लौटे खिलाड़ी को नहीं मिली जगह

पूर्व साउथ अफ्रीका टीम की कप्तान डेन वान नीकेर्क को वर्ल्ड कप टीम में शामिल नहीं किया गया है। यह खिलाड़ी चोट के कारण क्रिकेट से रिटायर हो चुकी थीं, लेकिन ODI वर्ल्ड कप के लिए उन्होंने रिटायरमेंट वापस लिया। इसके बावजूद उन्हें 15 सदस्यीय टीम में स्थान नहीं मिला।

https://twitter.com/ICC/status/1963182426559066441

टीम के कोच मंडला माशिम्बी ने पहले ही स्पष्ट किया था कि डेन वान नीकेर्क को केवल साउथ अफ्रीका की अगली सीरीज़ में जगह दी जाएगी, तब जब वह सभी मानदंड पूरे करेंगी। टीम की घोषणा से पहले ही यह तय हो चुका था कि वह वर्ल्ड कप में नहीं खेलेंगी।

साउथ अफ्रीका की ODI वर्ल्ड कप टीम

टीम में शामिल खिलाड़ी: लौरा वोलवार्ड्ट (कप्तान), आयाबोंगा खाका, क्लो ट्रायॉन, नाडीन डे क्लर्क, मरिज़ाने कैप, टैज़मिन ब्रिट्स, सिनालो जाफ्टा, नॉन्कुलुलेको म्लाबा, एनेरी डिर्क्सेन, एनेके बॉश, मसाबाता क्लास, सुने लूस, काराबो मेसो, तूमि सेकुखुने और नोंडुमिसो शंगासे।

साउथ अफ्रीका टीम का अनुभव और संतुलन इस वर्ल्ड कप में टीम के प्रदर्शन के लिए निर्णायक साबित हो सकता है। कप्तान लौरा वोलवार्ड्ट की नेतृत्व क्षमता और अनुभवी खिलाड़ियों की फॉर्म टीम को मजबूत बनाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button