मनोरंजन

नेहा स्वामी ने पिता के लिए साझा किया भावुक पोस्ट, अर्जुन बिजलानी परिवार में शोक

Arjun Bijlani Father in Law death: नए साल का पहला दिन यानी 1 जनवरी, 2026 टीवी जगत के लोकप्रिय अभिनेता और होस्ट अरुण बिजलानी के लिए बेहद दुःखभरा साबित हुआ। उनकी पत्नी नेहा स्वामी के पिता, राकेश चंद्र स्वामी का निधन आज हो गया। राकेश चंद्र स्वामी की तबीयत अचानक बिगड़ गई थी, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। वे आईसीयू में थे और आज नए साल के दिन उन्होंने दुनिया को अलविदा कह दिया।

पारिवारिक पुष्टि और अंतिम संस्कार की जानकारी

राकेश चंद्र स्वामी के परिवार ने उनके निधन की पुष्टि की है। परिवार ने यह भी बताया कि उनका अंतिम संस्कार आज ही किया जाएगा। मुंबई के ओशिवारा हिन्दू श्मशान घाट में उनका अंतिम संस्कार दोपहर 3:30 बजे संपन्न होगा। इस दुखद घड़ी में पूरे परिवार और अरुण बिजलानी के करीबी लोग उनके साथ मौजूद हैं।

अरुण और नेहा ने छुट्टियां बीच में ही काटीं

टीवी मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, अरुण बिजलानी, उनकी पत्नी नेहा स्वामी और उनका बेटा दुबई में नए साल की छुट्टियां मना रहे थे। लेकिन जैसे ही उन्हें नेहा के पिता की खराब होती सेहत की जानकारी मिली, उन्होंने अपनी छुट्टियां बीच में ही काट कर भारत लौट आए। अस्पताल में भर्ती होने के बाद राकेश चंद्र स्वामी ने अपने जीवन की अंतिम लड़ाई हारी। उनके अचानक निधन के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हुआ है।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Swami (@nehaswamibijlani)

नेहा ने पिता के लिए साझा किया भावनात्मक पोस्ट

नेहा स्वामी ने अपने पिता के लिए भावनात्मक पोस्ट साझा किया था। उन्होंने अपने बेटे के साथ अपने पिता की तस्वीरें साझा कीं, जिसमें उनका बेटा अपने दादा की गोद में बैठा दिखाई दे रहा था। इस पोस्ट में नेहा ने लिखा था, “हैप्पी फ़ादर्स डे, पापा। मैं हमेशा आपके उस प्यार, मार्गदर्शन और सुरक्षा की तारीफ करती रही हूँ, जिससे आपने हमारे परिवार को सशक्त बनाया। मैं हमेशा चाहती थी कि अरुण आपसे सीखें—आपकी शक्ति, धैर्य और पिता होने की आपकी मिसाल।”

नेहा ने आगे लिखा, “पिता का प्यार परिवार की नींव है, और आपका प्यार मुझे वह बना गया है जो मैं आज हूँ। आपने हमेशा आदर्श पिता बनने का उदाहरण दिया। लव यू पापा।” इस पोस्ट से स्पष्ट है कि राकेश चंद्र स्वामी अपने परिवार के लिए कितने अहम और प्रेरणादायक थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button