मनोरंजन

Neha Dhupia: चंद मुलाकातें और प्रेग्नेंसी का खुलासा! जब रेस्टोरेंट में बेहोशी से खुला सबसे बड़ा राज

Neha Dhupia ने हाल ही में अपने निजी जीवन के सबसे संवेदनशील पहलुओं पर खुलकर बातचीत की। उन्होंने बताया कि कैसे एक रात डिनर के दौरान बेहोश होकर गिरने से उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी का पता चला। ये घटना उनके करीबी दोस्त कुणाल खेमू के सामने घटी जब वह एक डिनर पार्टी में शामिल थीं। अगले ही दिन उन्होंने अपनी दोस्त सोहा अली खान से अपने हालात साझा किए और वही पहली इंसान थीं जो नेहा की प्रेग्नेंसी के बारे में जान पाईं।

जब प्यार की शुरुआत में आया बड़ा मोड़

नेहा ने स्वीकार किया कि जब उन्हें अपनी प्रेग्नेंसी के बारे में पता चला तो वह और अंगद बेदी एक-दूसरे को ठीक से जानते भी नहीं थे। दोनों की डेटिंग की शुरुआत ही हुई थी और रिश्ते को समय देना बाकी था। ऐसे में बिना शादी के गर्भवती होना उनके लिए बेहद चुनौतीपूर्ण अनुभव रहा। उन्होंने कहा कि दोस्तों को यह बात बताना आसान था लेकिन परिवार को समझाना बहुत कठिन था।

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Neha Dhupia (@nehadhupia)

 समाज की सोच और पारिवारिक डर

नेहा धूपिया ने यह भी बताया कि आज भी समाज में शादी से पहले गर्भवती होना बहुत बड़ा विषय माना जाता है। उन्होंने कहा कि जब आप किसी रिश्ते को शुरू ही कर रहे होते हैं और ऐसी कोई बात सामने आती है तो सबसे पहले डर अपने माता-पिता को लेकर होता है। उन्होंने कहा कि ‘मुझे अपने माता-पिता से यह बात कहना सबसे मुश्किल लगा लेकिन मैंने फिर भी सच बोलने का रास्ता चुना।’

 अचानक शादी और उठते सवाल

नेहा और अंगद ने 10 मई 2018 को दिल्ली के एक गुरुद्वारे में बहुत ही सादे समारोह में शादी की। इस शादी में सिर्फ 30-40 लोग शामिल थे। शादी इतनी जल्दी और निजी रूप में हुई कि उनके कई करीबी दोस्त भी आमंत्रित नहीं हो सके जिनमें सोहा अली खान भी थीं। इस अचानक हुई शादी ने समाज और मीडिया में कई सवाल खड़े किए कि क्या यह शादी सिर्फ प्रेग्नेंसी की वजह से की गई।

 प्यार में परिपक्वता और परिवार की पूर्णता

नेहा ने स्पष्ट कहा कि लोग पूछते हैं कि क्या वे केवल उस स्थिति के कारण साथ हैं या प्यार के कारण। लेकिन समय के साथ उन्होंने एक मजबूत रिश्ता बनाया है। नवंबर 2018 में उनकी बेटी मेहर का जन्म हुआ और 2021 में बेटे गुरिक ने उनके परिवार को पूरा किया। नेहा ने कहा कि भले ही यह सफर परंपरागत नहीं रहा लेकिन वह अपने फैसलों से खुश हैं और यही उनका असली जीवन है जिसे वह दोबारा भी चुनेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button