मृणाल ठाकुर का बिपाशा पर पुराना बयान चर्चा में, क्या है इसके पीछे की सच्चाई?

बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री बिपाशा बसु लंबे समय से बड़े पर्दे से दूर हैं, लेकिन इसके बावजूद उनकी लोकप्रियता में कोई कमी नहीं आई है। 2001 में फिल्म अजनबी से डेब्यू करने वाली बिपाशा ने राज, जिस्म, बरसात और रेस जैसी कई हिट फिल्मों से अपनी अलग पहचान बनाई। आज भी वह फिल्मी दुनिया में एक खास मुकाम रखती हैं। इसी बीच एक और बॉलीवुड एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर बिपाशा के बारे में दिए गए अपने पुराने बयान को लेकर सुर्खियों में हैं। यह बयान सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है और लोग इस पर कड़ी प्रतिक्रिया दे रहे हैं।
मृणाल ने क्या कहा था बिपाशा के बारे में?
वायरल हो रहा यह वीडियो उस समय का है जब मृणाल ठाकुर ने फिल्मों में कदम नहीं रखा था और टीवी सीरियल कुमकुम भाग्य में बुलबुल का किरदार निभा रही थीं। इस वीडियो में मृणाल अपने को-स्टार अर्जित तनेजा के साथ बातचीत कर रही हैं। वह अर्जित से फिटनेस के बारे में सवाल करती हैं—”क्या तुम मसल्स वाली लड़की से शादी करोगे?” इस पर अर्जित जवाब देते हैं कि उन्हें टोंड बॉडी वाली लड़कियां पसंद हैं। तब मृणाल मजाकिया अंदाज में कहती हैं—”तो फिर बिपाशा से शादी कर लो।” अर्जित जब बिपाशा की तारीफ करते हैं, तो मृणाल कहती हैं—”मैं बिपाशा से कहीं बेहतर हूं।”
View this post on Instagram
सोशल मीडिया पर लोगों ने जताई नाराजगी
बिपाशा पर इस तरह का बयान और खुद को उनसे बेहतर बताना, सोशल मीडिया यूजर्स को बिल्कुल पसंद नहीं आया। जैसे ही यह पुराना वीडियो वायरल हुआ, लोग मृणाल को घमंडी और एटिट्यूड से भरी कहने लगे। एक यूजर ने लिखा—”अब मुझे मृणाल बिल्कुल भी पसंद नहीं है।” एक अन्य ने लिखा—”जो लड़की कहती थी कि मैं ब्यूटी स्टैंडर्ड बदल दूंगी, वही किसी दूसरी महिला को बॉडी-शेम कर रही है।” वहीं एक कमेंट में लिखा गया—”बिपाशा नाश्ते में 100 मृणाल जैसी लड़कियों को खा सकती हैं।” लोगों का मानना है कि इस तरह के बयान से न केवल बिपाशा का अपमान हुआ है बल्कि मृणाल की छवि पर भी नकारात्मक असर पड़ा है।
फिल्मों और पर्सनल लाइफ को लेकर चर्चा में मृणाल
फिलहाल मृणाल ठाकुर दो कारणों से चर्चा में हैं। पहला कारण है उनकी हालिया रिलीज फिल्म सन ऑफ सरदार 2, जिसमें वह अजय देवगन के साथ लीड रोल में नजर आ रही हैं। यह फिल्म 1 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी, लेकिन अभी तक अपने बजट की भरपाई नहीं कर पाई है। दूसरा कारण है उनकी पर्सनल लाइफ, जिसमें उनका नाम साउथ के सुपरस्टार धनुष के साथ जोड़ा जा रहा है। हालांकि, मृणाल ने इन खबरों पर सफाई देते हुए कहा है कि वह और धनुष सिर्फ अच्छे दोस्त हैं। बावजूद इसके, सोशल मीडिया पर उनका पुराना बयान बिपाशा को लेकर लोगों के बीच चर्चा का विषय बना हुआ है और यह विवाद फिलहाल थमने का नाम नहीं ले रहा।