बिना स्कूल गए बॉलीवुड की सुपरस्टार बनी कटरीना कैफ, जानिए 42वें जन्मदिन पर उनकी संघर्ष भरी कहानी

कटरीना कैफ, जिन्हें आज बॉलीवुड की सबसे बड़ी अभिनेत्रियों में गिना जाता है, का सफर किसी बॉलीवुड परिवार से जुड़ा नहीं था। एक ऐसी लड़की जिसने फिल्म इंडस्ट्री में कदम रखा और अपनी खूबसूरती, अभिनय और क्यूटनेस से लाखों दिलों पर राज किया। बॉलीवुड के सुपरस्टार की पत्नी बनकर भी कटरीना ने अपनी अलग पहचान बनाई है। आज यानी 16 जुलाई को कटरीना अपना 42वां जन्मदिन मना रही हैं। इस खास मौके पर हम उनके जीवन और करियर से जुड़ी कुछ रोचक बातें आपके सामने प्रस्तुत कर रहे हैं।
जन्म और शिक्षा: एक अनोखा सफर
कटरीना का जन्म 16 जुलाई 1983 को हॉन्ग कॉन्ग में हुआ, लेकिन वे मूल रूप से लंदन की रहने वाली हैं। उनके पिता का नाम मोहम्मद कैफ है जो कश्मीरी हैं, जबकि उनकी मां सुजैन टर्कॉट ब्रिटिश मूल की हैं। कम उम्र में ही उनके माता-पिता का तलाक हो गया, जिसके बाद उनकी मां ने अकेले ही कटरीना और उनकी बहनों को पाला। कटरीना ने कई इंटरव्यूज में बताया कि उनकी मां ने कैसे संघर्ष करके उन्हें बड़ा किया। खास बात यह है कि कटरीना कभी स्कूल नहीं गईं। उनकी मां एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं, जो लगातार अलग-अलग देशों की यात्राएं करती थीं। इसी कारण कटरीना ने 18 देशों में रहकर होम ट्यूटर से पढ़ाई की।
View this post on Instagram
मात्र 14 साल की उम्र में मॉडलिंग की दुनिया में कदम
कटरीना ने बहुत कम उम्र, मात्र 14 वर्ष की उम्र में मॉडलिंग शुरू कर दी थी। लंदन के एक फैशन शो में उन्हें भारतीय फिल्म निर्माता कैजाद गुस्ताद ने देखा और 2003 में फिल्म ‘बूम’ में कास्ट किया। हालांकि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल नहीं हुई, लेकिन कटरीना की खूबसूरती ने दर्शकों का ध्यान खींचा। इसके बाद उन्होंने तेलुगु फिल्म ‘मल्लिस्वरी’ (2004) में भी काम किया। इसके बाद बॉलीवुड में उनकी पहचान बनी, खासकर रोमांटिक कॉमेडी फिल्मों ‘मैने प्यार क्यों किया’ (2005) और ‘नमस्ते लंदन’ (2007) के जरिए।
अभिनय में निरंतर सुधार और सफलता का सफर
कटरीना ने कभी अपने करियर में पीछे मुड़कर नहीं देखा। धीरे-धीरे उनके अभिनय कौशल में सुधार हुआ और वे बड़ी फिल्मों में नजर आने लगीं। ‘रेस’ (2008), ‘एक था टाइगर’ (2012), ‘धूम 3’ (2013) और ‘बैंग बैंग!’ (2014) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्मों ने उनकी लोकप्रियता को और बढ़ाया। इसके अलावा ‘अजब प्रेम की गजब कहानी’ (2009), ‘राजनीति’ (2010), और ‘जिंदगी ना मिलेगी दोबारा’ (2011) जैसी फिल्मों में भी उनकी एक्टिंग को खूब सराहा गया। समय के साथ कटरीना बॉलीवुड की सफल और लोकप्रिय अभिनेत्रियों में से एक बन गईं। उनकी मेहनत, संघर्ष और लगन ने उन्हें इंडस्ट्री का चमकता सितारा बना दिया है।