T20 Blind Women’s World Cup में भारत की जीत ने रचा नया रिकॉर्ड, CM योगी बोले बेटियों ने कमाल कर दिया

भारत की नेत्रहीन महिला टी20 टीम ने वह कर दिखाया जिसकी हर किसी को उम्मीद थी। टीम इंडिया ने पहले टी20 ब्लाइंड महिला विश्व कप का खिताब जीतकर देश के लिए गौरव का पल रचा। यह जीत सिर्फ एक खेल की जीत नहीं बल्कि साहस और संकल्प की मिसाल बन गई। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने अपने प्रदर्शन से दुनिया को दिखा दिया कि जीत के सामने कोई भी कमी मायने नहीं रखती।
सीएम योगी ने कहा संकल्प से ही मिलती है विजय
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस ऐतिहासिक जीत पर भारतीय टीम को दिल से बधाई दी। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा कि दृष्टि की कमी कभी जीत के सामने बाधा नहीं बनती। संकल्प ही असली शक्ति है जो किसी को भी विजय दिला सकती है। उन्होंने लिखा कि भारत की बहादुर बेटियों ने एक बार फिर दुनिया में देश का नाम चमका दिया है।
दृष्टि कभी विजय में बाधक नहीं होती, संकल्प विजयी बनाता है।
प्रथम Blind Women’s T20 World Cup जीतकर इतिहास रचने वाली भारतीय टीम के प्रत्येक सदस्य का अभिनंदन एवं देश वासियों को हार्दिक बधाई!
माँ भारती की वीर बेटियों के साहस और संकल्प की रोशनी से आज फिर भारत ने विश्व में अपना परचम…
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) November 23, 2025
गर्व से लहराया तिरंगा और बढ़ी देशभक्ति
सीएम योगी ने विशेष रूप से उन छह खिलाड़ियों की तारीफ की जो भारतीय टीम का हिस्सा थीं। उन्होंने कहा कि इस जीत ने हर भारतीय के दिल में गर्व भर दिया है। तिरंगा दुनिया के मंच पर एक बार फिर शान से लहराया है। यह पल इसलिए भी खास है क्योंकि भारत ने इस विश्व कप के पहले ही संस्करण में खिताब जीता और पूरे टूर्नामेंट में अपराजित रही।
अमित शाह ने भी दी बधाई और सराहा जज्बा
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी टीम इंडिया को बधाई देते हुए कहा कि आज तिरंगा गर्व से और ऊंचा लहरा रहा है। उन्होंने लिखा कि यह जीत आपके संकल्प और देश का सम्मान बढ़ाने की आपकी इच्छा का प्रतीक है। सरकार से लेकर आम जनता तक हर कोई भारतीय टीम के खेल भावना और जिद के आगे नतमस्तक हो गया है।
फाइनल में नेपाल को हराकर बनी विश्व विजेता
भारत ने फाइनल मुकाबले में नेपाल को सात विकेट से हराकर यह ऐतिहासिक जीत हासिल की। टीम को 115 रन का लक्ष्य मिला था जिसे भारत ने सिर्फ 12.1 ओवर में हासिल कर लिया। इससे पहले भारत ने सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया को नौ विकेट से हराया था। पूरे टूर्नामेंट में टीम इंडिया ने एक भी मैच नहीं गंवाया और अपनी दमदार बल्लेबाजी और शानदार गेंदबाजी से सबको प्रभावित किया। यह जीत आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा बन चुकी है और दिखा चुकी है कि सीमाएं केवल मानसिक होती हैं।
