एशिया कप इतिहास रचने से बस 3 विकेट दूर हसरंगा, क्या अफगानिस्तान के खिलाफ लिखेंगे नया रिकॉर्ड

श्रीलंका के स्टार ऑलराउंडर वानिंदु हसरंगा आज यानी 18 सितंबर को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले जाने वाले एशिया कप 2025 के 11वें मैच में एक बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर सकते हैं। हसरंगा के पास मौका है कि वह एशिया कप टी20 के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज बन जाएं। इसके लिए उन्हें सिर्फ तीन विकेटों की जरूरत है। अगर वह ऐसा करने में सफल रहते हैं, तो वह भारत के भुवनेश्वर कुमार और अफगानिस्तान के कप्तान राशिद खान को पीछे छोड़ देंगे।
राशिद खान के नाम है सबसे ज्यादा विकेट का रिकॉर्ड
अफगानिस्तान के कप्तान और स्टार स्पिनर राशिद खान इस समय एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 10 मैचों में 14 विकेट हासिल किए हैं। राशिद ने यह रिकॉर्ड महज दो दिन पहले ही बनाया था। उनसे पहले भारत के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार के नाम यह रिकॉर्ड था, जिन्होंने 6 मैचों में 13 विकेट झटके थे। वहीं, हसरंगा अब तक 8 मैचों में 12 विकेट ले चुके हैं। ऐसे में अगर वह अफगानिस्तान के खिलाफ तीन विकेट ले लेते हैं, तो इस टूर्नामेंट के नंबर-वन गेंदबाज बन जाएंगे।
एशिया कप टी20 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाज
- राशिद खान (अफगानिस्तान) – 10 मैच: 14 विकेट
- भुवनेश्वर कुमार (भारत) – 6 मैच: 13 विकेट
- वानिंदु हसरंगा (श्रीलंका) – 8 मैच: 12 विकेट
- अमजद जावेद (यूएई) – 7 मैच: 12 विकेट
- हार्दिक पंड्या (भारत) – 10 मैच: 12 विकेट
वानिंदु हसरंगा श्रीलंका के नंबर-वन टी20 गेंदबाज हैं। उन्होंने अब तक 81 मैचों की 79 पारियों में 134 विकेट लिए हैं। एशिया कप 2025 में वह अब तक 2 मैचों में सिर्फ 3 विकेट हासिल कर पाए हैं। ऐसे में हसरंगा की नजर इस अहम मुकाबले में लय वापस पाने और रिकॉर्ड अपने नाम करने पर होगी।
सुपर-4 में पहुंचने के लिए अफगानिस्तान को चाहिए जीत
एशिया कप 2025 में श्रीलंका और अफगानिस्तान दोनों ग्रुप-ए का हिस्सा हैं। इस ग्रुप से अभी तक कोई भी टीम सुपर-4 में जगह पक्की नहीं कर पाई है। श्रीलंका ने अपने दोनों मैच जीत लिए हैं और उनकी स्थिति मजबूत है। वहीं, अफगानिस्तान के लिए यह मुकाबला करो या मरो जैसा है। सुपर-4 में जगह बनाने के लिए उन्हें हर हाल में श्रीलंका को हराना होगा। ऐसे में आज का मैच रोमांचक होने वाला है, क्योंकि एक ओर हसरंगा के पास बड़ा रिकॉर्ड बनाने का मौका है, तो दूसरी ओर अफगानिस्तान की पूरी उम्मीदें इस मुकाबले पर टिकी हैं।