10 साल बाद वापसी कर रहीं हरशाली मल्होत्रा, बालकृष्णा के साथ गाने लॉन्च पर हुई असहज घटना

फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ की प्यारी बच्ची ‘मुन्नी’ यानी हरषाली मल्होत्रा 10 साल बाद बड़े परदे पर वापसी कर रही हैं। हाल ही में उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी वापसी का ऐलान किया है। हरषाली फिल्म ‘अखंड 2’ में नजर आएंगी, जिसमें उनके साथ नंदमुरी बालकृष्णा होंगे। हाल ही में इस फिल्म का खास गाना ‘थांडवम’ लॉन्च हुआ, जिसमें पूरी टीम मौजूद थी। इस मौके पर हरषाली और बालकृष्णा भी साथ दिखे।
नंदमुरी बालकृष्णा का व्यवहार बना विवाद का केंद्र
‘थांडवम’ गाने के लॉन्च के दौरान एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें नंदमुरी बालकृष्णा ने हरषाली का हाथ पकड़कर उन्हें अपनी ओर खींचा। इस दौरान हरषाली के चेहरे पर असहजता साफ देखी जा सकती थी। एक अन्य वीडियो में भी बालकृष्णा हरषाली को अपने पास आने के लिए कहते नजर आए, जबकि हरषाली का चेहरा असहजता और डर का संकेत दे रहा था। ये वीडियो सोशल मीडिया पर छा गए हैं और यूजर्स बालकृष्णा के इस व्यवहार की कड़ी आलोचना कर रहे हैं।
सोशल मीडिया पर यूजर्स ने जताई नाराजगी
वीडियो पर कमेंट्स की बाढ़ आ गई है, जिसमें कई लोग नंदमुरी बालकृष्णा के व्यवहार को अनुचित बता रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, “कृपया इस लड़की को इस आदमी से दूर रखें।” वहीं एक और यूजर ने कहा, “हरषाली के चेहरे पर मुस्कान है लेकिन उनकी आंखों में असहजता और डर साफ दिखाई दे रहा है।” कई लोगों ने बालकृष्णा के इस कृत्य को ‘फर्नीचर की तरह’ खींचने की तुलना भी की। सोशल मीडिया पर हरषाली के फैंस और अन्य दर्शक इस व्यवहार से बेहद नाखुश नजर आ रहे हैं।
हरषाली की शानदार फिल्मी शुरुआत और ब्रेक
हरषाली मल्होत्रा को सबसे ज्यादा पहचान सुपरस्टार सलमान खान की फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ में मुन्नी के किरदार से मिली थी। इसमें उन्होंने एक पाकिस्तानी बच्ची का रोल निभाया था, जो भारत में खो जाती है। इस फिल्म के बाद हरषाली ने एक्टिंग से ब्रेक ले लिया था लेकिन अपने फैंस के साथ सोशल मीडिया के जरिए जुड़े रही। अब उनकी वापसी से उनके चाहने वालों में खुशी की लहर है।
‘अखंड 2’ के साथ नए सिरे से शुरुआत
हरषाली की वापसी फिल्म ‘अखंड 2′ से हो रही है, जो तेलुगु फिल्म है और इसे हिंदी समेत कई भाषाओं में डब कर रिलीज़ किया जाएगा। यह फिल्म 5 दिसंबर 2025 को थिएटर्स में आएगी। हरषाली की इस नई शुरुआत को लेकर फैंस काफी उत्साहित हैं और उन्हें इस फिल्म में उनका नया रूप देखने का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि बालकृष्णा के साथ हुए विवाद ने उनकी वापसी पर एक नई चुनौती खड़ी कर दी है। सोशल मीडिया पर लोग हरषाली के सपोर्ट में खड़े हैं और उनके प्रति सम्मान की अपील कर रहे हैं।
