WPL 2026 में गुजरात जायंट्स ने किया बड़ा कदम, चोटिल गेंदबाज की जगह नई खिलाड़ी आई

वुमेन प्रीमियर लीग (WPL) 2026 का जोश इस समय पूरे देश में चरम पर है। 21 जनवरी तक कुल 13 मुकाबले खेले जा चुके हैं और 22 जनवरी को गुजरात जाइंट्स का सामना यूपी वारियरज़ से होगा। इस मुकाबले से पहले गुजरात जाइंट्स की टीम में एक बड़ी खबर सामने आई है। टीम ने 22 वर्षीय जिंतिमानी कलिता को बाकी बचे मैचों के लिए साइन किया है। जिंतिमानी कलिता को चोटिल तेज गेंदबाज तितास साधु की जगह रिप्लेसमेंट के तौर पर चुना गया है। गुजरात टीम ने इस युवा खिलाड़ी पर भरोसा जताया है और अब देखना होगा कि वह टीम के लिए कितना उपयोगी साबित होती हैं।
जिंतिमानी कलिता का अनुभव और खासियत
जिंतिमानी कलिता ने पहले मुंबई इंडियंस (MI) के लिए WPL में खेला है। उन्होंने कुल 13 WPL मैच खेले हैं, जिसमें उन्होंने अभी तक सिर्फ एक विकेट लिया है। वह लेफ्ट हैंड बल्लेबाज होने के साथ-साथ राइट आर्म तेज गेंदबाज भी हैं। गुजरात टीम ने उन्हें 10 लाख रुपये की रकम में साइन किया है। असम के गुवाहाटी में 2003 में जन्मी जिंतिमानी कलिता को अभी तक भारत की राष्ट्रीय टीम में खेलने का मौका नहीं मिला है। इस सीजन में वह गेंद के साथ कितनी प्रभावी साबित होती हैं, यह देखना दिलचस्प होगा।
🚨 News 🚨@Giant_Cricket pick Jintimani Kalita as an injury replacement for Titas Sadhu.
Details ▶️ https://t.co/iAlnAr7wI0#TATAWPL | #KhelEmotionKa pic.twitter.com/iYiNbka37h
— Women's Premier League (WPL) (@wplt20) January 22, 2026
गुजरात जाइंट्स का खराब प्रदर्शन
गुजरात जाइंट्स की टीम की अगर WPL 2026 में अब तक की स्थिति देखें, तो यह टीम अंक तालिका के सबसे नीचे है। अब तक खेले गए पांच मैचों में से गुजरात ने केवल दो मैच जीते हैं जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है। टीम का नेट रन रेट भी बहुत खराब है, जिसके कारण गुजरात पांचवें स्थान पर बनी हुई है और उसके कुल चार अंक हैं। इसी अंक के साथ मुंबई, यूपी और दिल्ली की टीमें भी हैं, लेकिन पॉइंट्स टेबल में ये तीनों गुजरात से ऊपर हैं। मुंबई दूसरे, यूपी तीसरे और दिल्ली चौथे नंबर पर है।
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने बनाई मजबूत पकड़
वहीं, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने लगातार पांच मुकाबले जीतकर प्लेऑफ के लिए अपनी जगह पक्की कर ली है। RCB 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर है और फिलहाल सबसे मजबूत टीम नजर आ रही है। इस बीच बाकी टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए कड़ी मेहनत कर रही हैं। गुजरात जाइंट्स को अपनी स्थिति सुधारने के लिए जल्द से जल्द बेहतर प्रदर्शन करना होगा। नए खिलाड़ी जिंतिमानी कलिता पर टीम की बड़ी उम्मीदें हैं कि वह गेंदबाजी में कमाल दिखाकर टीम को जीत की तरफ ले जाएंगी। आगामी मैच में उनकी खेल-कौशल को लेकर सभी की निगाहें टिकी हैं।
