व्यापार

वायदा बाजार में गिरावट, लेकिन सर्राफा में उछाल… क्या है निवेशकों का अगला कदम?

मंगलवार को दिल्ली के सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में एक बार फिर तेजी देखने को मिली। 99.9% शुद्धता वाला सोना 550 रुपये महंगा होकर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। सोमवार को इसका भाव 98,570 रुपये था। वहीं, 99.5% शुद्धता वाले सोने का दाम 500 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। हालांकि चांदी की कीमत में कोई बदलाव नहीं आया और यह लगातार तीसरे कारोबारी दिन 1,04,800 रुपये प्रति किलो पर स्थिर रही।

 अंतरराष्ट्रीय बाजार में हल्की गिरावट, लेकिन रुख अब भी मजबूत

वैश्विक स्तर पर स्पॉट गोल्ड मंगलवार को 0.34% की गिरावट के साथ 3,325.09 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। हालांकि घरेलू बाजार में तेजी का रुख बना हुआ है। एचडीएफसी सिक्योरिटीज के सीनियर कमोडिटी एनालिस्ट सौमिल गांधी के अनुसार, ट्रेड वॉर की आशंका के चलते निवेशकों ने एक बार फिर सोने की ओर रुख किया है। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान और दक्षिण कोरिया से आने वाले सामान पर 25% टैरिफ लगाने की योजना से बाजार में अस्थिरता बढ़ी है

 डॉलर की कमजोरी बनी सोने की मांग का कारण

अबंस फाइनेंशियल सर्विसेज के सीईओ चिंतन मेहता ने बताया कि अमेरिका में चल रही व्यापारिक चर्चाएं, फेडरल रिजर्व के भावी बयान और आने वाला महंगाई डेटा सोने की कीमतों की दिशा तय करेंगे। वहीं एंजेल वन के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक तेजस शिगरेकर ने कहा कि जून से डॉलर में आई कमजोरी ने उभरते बाजारों में सोने की मांग को बढ़ाया है। भारत और चीन जैसे देशों में इसकी खासी मांग देखी जा रही है। साथ ही केंद्रीय बैंकों द्वारा निरंतर खरीद और ईटीएफ में निवेश की वापसी ने भी लंबी अवधि की मांग को मजबूत किया है।

 फ्यूचर्स बाजार में मामूली गिरावट, निवेशक सतर्क

एक ओर जहां स्पॉट मार्केट में सोने के भाव चढ़े, वहीं वायदा बाजार में मंगलवार को हल्की गिरावट दर्ज की गई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर अगस्त डिलीवरी वाला सोना 130 रुपये टूटकर 97,140 रुपये प्रति 10 ग्राम पर आ गया। इसमें कुल 12,587 लॉट का व्यापार हुआ। विश्लेषकों का मानना है कि अंतरराष्ट्रीय बाजारों से मिले कमजोर संकेतों की वजह से वायदा बाजार में दबाव बना है।

 निवेशकों के लिए सोना बना सुरक्षित विकल्प

बाजार की अनिश्चितता और वैश्विक अस्थिरता के बीच सोना एक बार फिर निवेशकों के लिए सुरक्षित ठिकाना बन गया है। ट्रेड वॉर, डॉलर की कमजोरी और फेड की आगामी नीति के चलते निवेशक सोने में सुरक्षित निवेश मान रहे हैं। वहीं, आभूषण बाजार में स्थिर मांग भी इसकी कीमतों को सपोर्ट कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button